Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Mi Tv की कीमतें इतनी बढ़ीं, जानें वजह
शाओमी ने अपने रेडमी नोट 5 प्रो हैंडसेट की कीमत भारत में बढ़ा दी है. कंपनी की ओर से सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार, रेडमी नोट 5 प्रो मंगलवार, 1 मई से नयी कीमत के साथ बिकेगा. शाओमी ने हाल ही में हुए PCBA इंपोर्ट टैक्स में हुए बदलाव और रुपये की अंतरराष्ट्रीय […]
शाओमी ने अपने रेडमी नोट 5 प्रो हैंडसेट की कीमत भारत में बढ़ा दी है. कंपनी की ओर से सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार, रेडमी नोट 5 प्रो मंगलवार, 1 मई से नयी कीमत के साथ बिकेगा.
शाओमी ने हाल ही में हुए PCBA इंपोर्ट टैक्स में हुए बदलाव और रुपये की अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरती कीमत को वजह बताया है. इस कदम के पीछे Mi TV 4 (55 इंच) और रेडमी नोट 5 प्रो की बढ़ती मांग को भी वजह बताया गया है.
यहां खास बात ये है कि रेडमी नोट 5 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी प्लैटफॉर्म जैसे मीडॉटकॉम, मी होम स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स पर फोन मंगलवार से नयी कीमतों पर उपलब्ध होगा.
इससे शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो अब से 1,000 रुपये महंगा मिलेगा और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो गयी है. इसके अलावा, इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए कंपनी ने 55 इंच वाले मी टीवी 4 की कीमत भी बढ़ा दी है.
सोमवार को एक ट्वीट कर शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने कहा कि रेडमी नोट 5 प्रो के लिए मीडॉटकॉम पर प्री-ऑर्डर 14,999 रुपये में कराये जा सकेंगे.
6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये ही रहेगी. मालूम हो कि कंपनी ने भारत में फरवरी 2018 में अपना नया Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन लांच किया था.
Redmi Note 5 Pro के फीचर्स
- 5.9 इंच की फुल HD स्क्रीन
- 18:9 एस्पेक्ट रेशियो
- 1080×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन
- ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट
- क्वालकॉम चिप स्मार्टफोन, बेहतरीन परफॉमेंस, बैटरी की खपत कम
- 12MP+5MP रियर कैमरा, 20MP का फ्रंट कैमरा
- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज
- 4000mAh की बैटरी
वहीं, 55 इंच Mi TV4 की कीमत भी 5,000 रुपये बढ़ा दी गयी है और अब यह 44,999 रुपये में मिलेगी. पहले इसकी कीमत 39,999 रुपये थी. नयी कीमतें मंगलवार से लागू हो जायेंगी. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने इनके प्री-ऑर्डर बुक कर दिये हैं, उन्हें फोन पुरानी कीमत में ही दिया जायेगा.
बात करें Mi TV के फीचर्स की, तो इस स्मार्ट टीवी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे पतली टीवी है. 4.99 मिमी चौड़ाई वाली यह टीवी बेहद पतले फ्रेम के साथ आती है.
इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गयी है. ये क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें कंपनी ने पैचवॉल ओएस दिया है. कंटेंट के लिए शाओमी ने हॉटस्टार, वूट, जियो टीवी जैसे कंटेंट प्रोवाइडर्स से साझेदारी की है.