Maruti ने अप्रैल में मचायी धूम, लेकिन Alto और Wagon R की बिक्री घटी

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री बीते महीने 14.40 प्रतिशत बढ़ कर 1,72,986 वाहनों पर पहुंच गयी. पिछले साल अप्रैल में उसने 1,51,215 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,44,492 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 1:55 PM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री बीते महीने 14.40 प्रतिशत बढ़ कर 1,72,986 वाहनों पर पहुंच गयी.

पिछले साल अप्रैल में उसने 1,51,215 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,44,492 वाहनों से 14.2 प्रतिशत बढ़ कर 1,64,978 वाहनों पर पहुंच गयी.

इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के कारों की बिक्री 2.8 प्रतिशत कम होकर 37,794 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो जैसे वाहनों की कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री इस दौरान 31.8 प्रतिशत उछलकर 83,834 इकाइयों पर पहुंच गयी.

मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री 27.2 प्रतिशत गिर कर 5,116 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री मामूली रूप से बढ़ कर 20,804 इकाइयों पर पहुंच गयी.

ओम्नी और इको की बिक्री भी 14 प्रतिशत बढ़ कर 15,886 इकाइयों पर पहुंच गयी. आलोच्य माह के दौरान कंपनी का निर्यात 19.10 प्रतिशत बढ़ कर 8,008 इकाइयों पर पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version