जल्दी बदलें अपने ट्विटर का पासवर्ड, कहीं डाटा चोरी न हो जाए, जानें…

नयी दिल्ली : यदि आप अपना डाला लीक होने से बचाना चाहते हैं तो अपने ट्विटर हैंडल का पासवर्ड फौरन बदलें. ‘जी हां’ डाटा चोरी रोकने और कई अन्य सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को दुनियाभर के अपने 33 करोड़ यूजर्स से अपना पासवर्ड बदलने का आग्रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 8:13 AM
an image

नयी दिल्ली : यदि आप अपना डाला लीक होने से बचाना चाहते हैं तो अपने ट्विटर हैंडल का पासवर्ड फौरन बदलें. ‘जी हां’ डाटा चोरी रोकने और कई अन्य सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को दुनियाभर के अपने 33 करोड़ यूजर्स से अपना पासवर्ड बदलने का आग्रह किया है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यूजर्स से ऐसा करने को कहा है. कंपनी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सॉफ्टवेयर में बग होने की वजह से ऐसा करने को कहा जा रहा है.

ट्विटर सपोर्ट ने अपने ट्वीट में कहा कि हाल ही में हमें पहले से तय पासवर्ड में बग की शिकायत प्राप्त हुई है. हालांकि हमने उस बग को ठीक कर दिया है और इस दौरान हमें किसी के डाटा में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. लेकिन कंपनी एहतियात के तौर पर अपने सभी यूजर्स से अनुरोध करती है कि वह एक बार अपना पासवर्ड बदलने का काम जरूर कर लें. यहां चर्चा कर दें कि ट्विटर ने अपने यूजर्स से यह अनुरोध उनके डाटा को सुरक्षित रखने को लेकर किया है. बीते कुछ दिनों से कुछ सोसल नेटवर्किंग साइट्स खासकर फेसबुक से डाटा चोरी किये जाने की खबरें सुर्खियों में रहीं हैं.

ऐसी खबरों के बाद कई देश की सरकार ने संबंधित साइट्स के प्रति खासी सख्ती भी बरती. ट्विटर के अनुसार उसके सर्वर में यह खराबी खास तौर पर हैशिंग टेक्निक का इस्तेमाल करते समय नजर आ रही थी. इसके टेक्निक के इस्तेमाल के लिए ट्विटर अपने यूजर्स से पासवर्ड की डिमांड करता है. ट्विटर के ब्लॉग के अनुसार बग होने की वजह से हैशिंग प्रोसेस शुरू होने से पहले इंटरनल कंप्यूटर में पासवर्ड लिखा जा रहा था. जो एक बड़ी गड़बड़ी के तौर पर हमने देखी. ट्विटर ने इस गलती के लिए माफी भी मांगी है.

Exit mobile version