इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनियाभर में जानी-मानी कंपनी एलजी ने दो नये स्मार्टफोन्स पेश किये हैं. न्यूयॉर्क में लांच हुए इन स्मार्टफोन के नाम LG G7 ThinkQ और LG G7+ ThinQ हैं. इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम चार्ज 3.0, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिये गये हैं.
फीचर्स की बात करें तो डुअल सिम के साथ आये LG G7 ThinQ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो वर्जन पर चलेगा. इसके अलावा 6.1 इंच की क्यूएचडी+ (1440×3120 पिक्सल्स) की स्क्रीन दी गयी है.
फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. एलजी का यह स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है. LG G7 ThinQ में 4 जीबी रैमऔर LG G7+ ThinQ में 6 जीबी रैम दी गयी है.
मालूम हो कि LG G7 ThinQ दक्षिण कोरिया में पेश किया जा चुका है. आनेवाले दिनों में यह फोन एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका के बाजार में उपलब्ध हो जायेगा. यह स्मार्टफोन प्लैटिनम ग्रे, न्यू ऑरोरा ब्लैक, न्यू मोरोकन ब्लू, रैस्पबैरी रोज कलर में उतारा गया है.
अब बात करें फोन के कैमरा फीचर्स की, तो LG G7 ThinQ में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. वहीं, दूसरा रियर कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
दोनों स्मार्टफोन्स में 3000 mAh की बैटरी दी गयी है. फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को भी सपोर्ट करते हैं. फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन वायरलेस चार्जिंग और IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर से लैस है.
LG G7 ThinQ में 64GBकी इनबिल्ट मेमोरी दी गयी है. वहीं, LG G7+ ThinQ 128GB की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोनमें मेमोरी कार्ड के जरिये 2TB तक स्टोरेज बढ़ानेका ऑप्शन है.