21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति की नयी Vitara Brezza AMT भारत में लांच, जानें कीमत और खूबियां

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपनी छोटी एसयूवी विटारा ब्रेजा का आटोमैटिक गेयर शिफ्ट (एजीएस) संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.54 से 10.49 लाख के बीच रुपये रखी गयी है. कंपनी ने कहा कि एजीएस संस्करण के अलावा ब्रेजा का मैनुअल ट्रांसिशन संस्करण की बिक्री भी जारी […]

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपनी छोटी एसयूवी विटारा ब्रेजा का आटोमैटिक गेयर शिफ्ट (एजीएस) संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.54 से 10.49 लाख के बीच रुपये रखी गयी है.

कंपनी ने कहा कि एजीएस संस्करण के अलावा ब्रेजा का मैनुअल ट्रांसिशन संस्करण की बिक्री भी जारी रहेगी. ब्रेजा के नये संस्करण में सुरक्षा फीचर्स बढ़ाये गये हैं और आंतरिक और बाहरी हिस्से में भी बदलाव किये गये हैं.

मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza AMT को चार वेरिएंट- VDI, ZDI, ZDI+ और ZDI+ डुअल टोन में बाजार में उतारा है. नयी मारुति विटारा ब्रेजा AMT में डुअल एयरबैग्स और ABS जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिये गये हैं.

मारुति विटारा ब्रेजा AMT के टॉप वेरिएंट में ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ नया अलॉय व्हील दिया गया है. इसके इंटीरियर में भी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑल ब्लैक थीम दिया गया है. इन सबके अलावा नयी कार का ओवरऑल डिजाइन मैनुअल वेरिएंट की तरह ही रखा गया है.

नई कार में 1.3 लीटर फोर सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 88.8bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इस इंजन को AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावाहै कि ब्रेजा का मैनुअल वेरिएंट 24.3 kmpl का माइलेज देता है. ऐसे में AMT वेरिएंट भी कुछ यही माइलेज दे सकती है.

Vitara Brezza AMTके वेरिएंट्सऔर कीमत, जानें

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
VDi AGS 8.54 लाख रुपये
ZDi AGS 9.31 लाख रुपये
ZDi+ AGS 10.27 लाख रुपये
ZDi+ DUAL TONE AGS 10.49 लाख रुपये

मारुति की इस नयी कार का मुकाबला Tata Nexon AMT से रहेगा. साथ ही, Nexon AMT पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध है. लेकिन टाटा मोटर्स AMT का विकल्प केवल टॉप वेरिएंट में ही देता है.

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कल्सी ने बयान में कहा, हमने युवा ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप ब्रेजा को और अधिक आकर्षक बनाया है. अब उनके पास एजीएस का विकल्प है.

इसके अलावा नये मॉडल में हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे विभिन्न सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं.

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की औसतन हर महीने 12,300 इकाइयां बेचती है. पिछले वित्त वर्ष में उसने 1,48,462 लाख ब्रेजा बेची और बाजार से आने से अब तक इसके लगभग 2.75 लाख इकाइयां बेची गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें