Mothers Day 2018 : मदर्स डे को खास बना देंगे ये Tech Gifts…!

हमारी जिंदगी में मां की कितनी अहमियत है, इसे शायद ही शब्दों में बयां किया जा सकता है. हमें इस दुनिया में लानेवाली मां के नाम तो हमारा हर दिन समर्पित होना चाहिए, लेकिन मदर्स डे एक खास मौका होता है. मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जानेवाला यह खास दिन इस बार 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 10:27 PM

हमारी जिंदगी में मां की कितनी अहमियत है, इसे शायद ही शब्दों में बयां किया जा सकता है. हमें इस दुनिया में लानेवाली मां के नाम तो हमारा हर दिन समर्पित होना चाहिए, लेकिन मदर्स डे एक खास मौका होता है. मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जानेवाला यह खास दिन इस बार 13 मई को मनाया जा रहा है.

इस मदर्स डे पर आप भी खास तरीके से मां के प्रति अपना प्यार जता सकते हैं. इस दिन मां को एक प्यारी सी झप्पी दें और उनका ख्याल रखें. उनके लिए इससे बेहतर तोहफा और कुछ नहीं हो सकता.

वैसे, अगर आप इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट देकर यह दिन उनके लिए यादगार बनाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि आपका उपहार उन्हें खुशी, संतोषऔर आराम देनेवाला हो.

आइए नजर डालते हैं कुछ खासटेक गिफ्ट्स पर, जो आपकी मां के काम भी आयेंगे और पसंद भी. इन लेटेस्ट और कूल गिफ्ट्स को इस्तेमाल करने से आपकी मांभी आपकी तरह कूल मॉम बन जायेंगी.

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन्स आजकल सबसे अच्छे गिफ्ट बन गये हैं क्योंकि यह आज हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है. ऐसे में आप अपनी मां के लिए कोई भी अच्छा स्मार्टफोन चुन सकते हैं. इस समय मार्केट में मोटोरोला, सैमसंग, नोकिया, शाओमी, वीवो, ओपो और वनप्लस जैसी कंपनियों के हर बजट के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. आप अपने बजट और फीचर्स को देखते हुए एक अच्छा स्मार्टफोन चुन सकते हैं.

हेडफोन

अगर आपकी मां म्यूजिक की शौकीन हैं और घर में अपने काम करते समय म्यूजिक सुनना पसंद करती हैं तो आप उन्हें अच्छी क्वालिटी के हेडफोन्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल अच्छी साउंड वाले कई अच्छे हेडफोन्स मार्केट में उपलब्ध हैं. अगर आप वायरलेस हेडफोन्स खरीदें तो बेहतर होगा, क्योंकि ये सुविधाजनक होते हैं. इसके लिए आप सोनी, जेबीएल, फिलिप्स, सैमसंग, मोटोरोला और शाओमी के अच्छे और सस्ते वायरलेस हेडफोन्सचुन सकते हैं.

गूगल होम मिनी

अपनी मां के लिए घर ले आइये गूगल होम मिनी और उनके काम को आसान बनायें. यह डिवाइस आपकी मां के लिए उनके फेवरेट गाने बजा सकता है, उनके लिए खाने की रेसिपी पढ़ सकता है, हेल्थ टिप्स दे सकता है और साथ ही उबर कैब भी बुक करा सकता है. यह डिवाइस आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत पांच हजार रुपये से कम है.

फ्यूजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 8 कैमरा

इस खास गिफ्टकेजरिये आपकी मां अपने खास पलों को संजो कर रखसकतीहैं. यह एक अच्छी फोटो खींचने के साथ-साथ तुरंत प्रिंट करके भी देता है. यह एक सिंपल, मजेदार और आसानी से कैरी होने वाला कैमरा है जो पोट्रेट्स खींचने के लिए परफेक्ट है. यह इंस्टैंट कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है और इसमें दो AA- साइज की बैटरियां लगती हैं. इसखास गैजेट की कीमत 3699 रुपये से शुरू होती है.

फिटबिट स्मार्टवॉच

इन दिनों लोग हेल्थ कांशस होने लगे हैं. यह सही भी है, क्योंकि हेल्थ इज वेल्थ. ऐसे में फिटनेस मेंटेन करने में मददगार यह गैजेट,आजकल स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स के रूप में बाजार में उपलब्ध है. आप मदर्स डे पर अपनी मां को फिटबिट स्मार्टवॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो रोजाना उनकी फिटनेस को ट्रैक करता रहेगा. आप चाहें तो एमआई, एेपल, लेनोवो, फास्टट्रैक आदि के फिटनेस बैंड के ऑप्शंस तलाश कर सकते हैं.

फुट मसाजर

दिनभर कामकाज की भागदौड़ और बढ़ती उम्र के चलते शरीर में थकान होना लाजिमी है. ऐसे में अगर आप मां की थकान तुरंत दूर करने का आसान विकल्प तलाश कर रहे हैं, तो फुट मसाजर उनके लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट रहेगा.

वैसे तो मां के लिए आपका प्यार, आपका समय, आपकी केयरिंग ही काफी है. लेकिन आप चाहें तो उन्हें तोहफे देकर उनकी जरूरत भी पूरा कर सकते हैं. ऐसे में एक बात ध्यान रखें कि मां के लिए उपहार चुनते समय पैसे को नहीं, भावनाओं को प्राथमिकता दें और ऐसा उपहार चुनें, जो उनकी जरूरत का हो.

Next Article

Exit mobile version