13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia X6 लांच : इस स्मार्टफोन में है 6GB रैम, iPhone X जैसा नॉच; जानें कीमत और सारी खूबियां

नयी दिल्ली : फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia X6 स्मार्टफोन लांच कर दिया है. iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला यह पहला नोकिया स्मार्टफोन है.इस स्मार्टफोन की लांचिंग बुधवार को पेईचिंग में आयोजित एक इवेंट में कीगयी. खूबियों की बात करें, तो Nokia X6 में एआई और एचडीआर फीचर्स के […]

नयी दिल्ली : फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia X6 स्मार्टफोन लांच कर दिया है. iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला यह पहला नोकिया स्मार्टफोन है.इस स्मार्टफोन की लांचिंग बुधवार को पेईचिंग में आयोजित एक इवेंट में कीगयी.

खूबियों की बात करें, तो Nokia X6 में एआई और एचडीआर फीचर्स के साथ वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है. नोकिया एक्स6 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं.

कंपनी फोन में एआई फीचर्स और एचडीआर सपोर्टपर जोर दे रही है. फोन में नोकिया का बोथी फीचर भी है. इस फीचर के जरिये यूजर्स फ्रंट और रियर कैमरों को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है. स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

Nokia X6 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.8 इंच फुल एचडी+
  • रेजॉल्यूशन : 1080×2280 पिक्सल
  • 18ऐस्पेक्ट रेशियो
  • 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
  • एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सपोर्ट
  • 4/6 GB रैम और 32/64 GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शंस, 256GB तक एक्सपैंडेबल
  • रियर कैमरा : 16MP सेंसर + 5MP मोनोक्रोम सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 के साथ
  • सेल्फी कैमरा : 16MP अपर्चर एफ/2.0 के साथ
  • बैटरी क्षमता : 3060mAh, क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट
  • वजन : 151 gm
  • डाइमेंशन : 147.2×70.98×7.99 mm
  • एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाइ-फाइ 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट

बात करें कीमत की, तो नोकिया एक्स6 के 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (लगभग 13,800 रुपये), 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 16,000 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,100 रुपये) रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें