14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 10000 से कम में Honor लाया यह धांसू Smartphone, साथ में JIO Offer भी

चीन की कंपनी हुवावे केसब-ब्रांड हॉनर ने अपने दो नये स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C लांच किये हैं. दोनों फोन की बिक्री अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से होगी. दोनों फोन की खासियतों की बात करें, तो इनमें डुअल रियर कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी. Honor 7A और Honor 7C की शुरुआती कीमत 10 हजार […]

चीन की कंपनी हुवावे केसब-ब्रांड हॉनर ने अपने दो नये स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C लांच किये हैं. दोनों फोन की बिक्री अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से होगी. दोनों फोन की खासियतों की बात करें, तो इनमें डुअल रियर कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी. Honor 7A और Honor 7C की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम है.

Honor 7 सीरीज के ये स्मार्टफोन एक-दूसरे से काफी मेल खाते हैं. स्क्रीन साइज और प्रोसेसर में मामूली अंतर है. हालांकि, समानता की बात करें तो दोनों फोन में एक जैसा डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फ्रंट कैमरा रिजॉल्यूशन, स्क्रीन रिजॉल्यूशन और बैटरी क्षमता में कोई अंतर नहीं है. इसके अलावा यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 ओरियो पर चलते हैं.

भारत में Honor 7A की कीमत 8,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन 29 मई से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा. Honor 7C के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपयेरखी गयी है, जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. Honor 7C एक्सक्लूसिव तौर पर 31 मई, दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया पर मिलेगा.

दोनों फोन्स HiHonor ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे. ये हैंडसेट्स ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में मिलेंगे. लांच ऑफर की बात करें,तो ये फोन रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये के कैशबैक के साथ आयेंगे. इसके अलावा, Honor 7A की खरीद पर जियो 50 जीबी और Honor 7C 100 जीबी अतिरिक्त मुफ्त डेटा ऑफर कर रही है.

Honor 7A के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.70 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर
  • रैम – 3GB
  • स्टोरेज – 32GB
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0
  • फ्रंट कैमरा – 8MP
  • रियर कैमरा – 13MP
  • बैटरी – 3000mAh

Honor 7C के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.99 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर – 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0
  • रैम – 3/4GB
  • स्टोरेज – 32/64GB
  • फ्रंट कैमरा – 8MP
  • रियर कैमरा – 13MP
  • बैटरी – 3000mAh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें