Vivo X21 भारत में लांच, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पहला स्मार्टफोन

नयी दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट Vivo X21 को भारत में लांच कर दिया है. बुधवार को नयी दिल्ली में इस हैंडसेट से पर्दा उठा. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर. यह इस फीचर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन भी है. Vivo […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:09 PM
an image
नयी दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट Vivo X21 को भारत में लांच कर दिया है. बुधवार को नयी दिल्ली में इस हैंडसेट से पर्दा उठा. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर. यह इस फीचर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन भी है.
Vivo X21 के अन्य फीचर्स की बात करें, तो यूजर को इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो मिलेगा. इसमें 19:9 रेश्यो और 2280×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.28 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो डिस्प्ले नॉच के साथ आता है. नॉच में सेल्फी कैमरे के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह मिली है.
Vivo X21 के फीचर्स
  • डिस्प्ले – 6.28 इंच
  • एेस्पेक्ट रेश्यो – 19:9
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2280 पिक्सल
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • रैम – 6GB
  • स्टोरेज – 128GB
  • फ्रंट कैमरा – 12MP
  • रियर कैमरा – 12+5MP
  • बैटरी – 3200mAh
  • डाइमेंशन – 154.45×74.78×7.37mm
  • वजन – 156.2 gram
  • कनेक्टिविटी : 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Dual-band Wi-Fi (2X2MIMO), Bluetooth v5, GPS, microUSB
इस डिवाइस में 6GB रैम के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इस मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Vivo X21 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. याद रहे कि इस स्मार्टफोन को वीवो ने सबसे पहले इस साल मार्च महीने में चीन में लांच किया था.
वीवो के स्मार्टफोन अपने खास कैमरे के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में X21 हैंडसेट के कैमरा की बात करें, तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही, LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसके कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी दिये गये हैं.
भारत में इसकी कीमत 35,990 रुपये रखी गयी है. ग्राहक इसे 29 मई से खरीद पायेंगे. बताते चलें कि बीते मार्च महीने में चीन में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स Vivo X21 और Vivo X21 UD के नाम से उतारा गया था. हालांकि भारत में अंडर डिस्प्ले वाले Vivo X21 UD को ही Vivo X21 नाम से उतारा गया है.
ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. लांच ऑफर के तौर पर SBI की ओर से क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही 12 महीने के लिए लगभग सभी क्रेडिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा.
Exit mobile version