14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung लाया बजट स्मार्टफोन Galaxy J4, कम कीमत में इतनी खूबियां…!

सैमसंग ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J4 लांच कर दिया है. यह फोन सैमसंग के ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम का हिस्सा है. इस स्मार्टफोन में कुछ खास फीचर्स दिये गये हैं, जो इसे दूसरी कंपनियों के बजट स्मार्टफोन्स से अलग करते हैं. इस स्मार्टफोन में अडैप्टिव वाईफाई, ऐप पेयर और एडवांस्ड […]

सैमसंग ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J4 लांच कर दिया है. यह फोन सैमसंग के ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम का हिस्सा है.

इस स्मार्टफोन में कुछ खास फीचर्स दिये गये हैं, जो इसे दूसरी कंपनियों के बजट स्मार्टफोन्स से अलग करते हैं. इस स्मार्टफोन में अडैप्टिव वाईफाई, ऐप पेयर और एडवांस्ड मेमोरी मैनेजमेंट दिया गया है. इसके बारे में हम आपको आगे बतायेंगे.

भारत में Samsung ने अपने गैलेक्सी जे4 हैंडसेट के दो वेरिएंट लांच किये हैं- 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज. यह स्मार्टफोन 18.5:9 इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ नहीं आता है, लेकिन यह एंड्रॉयड ओरियो, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश से लैस है.

Galaxy J4 (2018) के फीचर्स

  • 2/3GB रैम और 16/32GB आॅप्शंस
  • 5.5 इंच HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले
  • 720 x 1920 पिक्सल का रेजॉल्यूशन
  • एेस्पेक्ट रेश्यो 16:9
  • Exynos 7570 1.4GHz क्वॉड-कोर SoC
  • एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम
  • रियर कैमरा – 13MP
  • फ्रंट कैमरा – 5MP
  • बैटरी – 3,000mAh

कंपनी ने इस डिवाइस को 9,990 रुपये में लांच किया है. इस डिवाइस में 2जीबी रैम + 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसके साथ ही, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गयी है, जिसकी कीमत 11,990 रुपये है. बात करें उपलब्धता की, तो फिलहाल यह हैंडसेट ऑफलाइन बाजार में खरीदा जा सकता है, लेकिन इसे फ्लिपकार्टयाअमेजन इंडिया की साइट पर नहीं देखा गया है.

यह हैंडसेट एडवांस्ड मेमोरी मैनेजमेंट से लैस है. इसके जरिये सोशल मीडिया के वीडियोज और इमेज डायरेक्ट मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर देता है. इसके अलावा यह डिवाइस से सोशल मीडिया मैसेंजर पर रिसीव किये गए फोटोज भी डिलीट करेगा, जो एक जैसे होते हैं और कई बार डाउनलोड होते हैं. दरअसल ये स्मार्टफोन की मेमोरी सेव करने के मदद करेगा.

ऐप पेयर फीचर मल्टी टास्किंग में मदद करता है. उदाहरण के तौर पर एक ऐप के साथ किसी दूसरे ऐप को ओपन करने के लिए उसे पेयर कर सकते हैं और एक साथ दोनों ऐप खुल जाएगा. ऐडेप्टिव वाईफाई फीचर लोकेशन के आधार पर ऑटोमैटिकली वाईफाई ऑन या ऑफ होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें