12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto G6 और Moto G6 Play भारत में लांच : दमदार फीचर्सवाले सस्ते स्मार्टफोन्स…!

नयी दिल्ली : लेनोवो के स्वामित्व वाली मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने जी सीरीज के 2 स्मार्टफोन- मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. दोनों हैंडसेट कंपनी की बजट लेवल सीरीज के हैं. दोनों हैंडसेट्स पिछले साल आये मोटो जी5 सीरीज के अपग्रेड वेरिएंट हैं. मोटो जी6 […]

नयी दिल्ली : लेनोवो के स्वामित्व वाली मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने जी सीरीज के 2 स्मार्टफोन- मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है.

दोनों हैंडसेट कंपनी की बजट लेवल सीरीज के हैं. दोनों हैंडसेट्स पिछले साल आये मोटो जी5 सीरीज के अपग्रेड वेरिएंट हैं. मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले को सबसे पहले अप्रैल में मोटो जी6 प्लस के साथ ब्राजील में लांच किया गया.

Moto G6 और Moto G6 Play में 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाले लंबे डिस्प्ले दिये गये हैं. Moto ने इसे मोटो विजन डिस्प्ले का नाम दिया है. इसमें आईपीएस पैनल का इस्तेमाल हुआ है. Moto G6 एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया और Moto G6 Play फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इसके अलावा दोनों फोन मोटो हब में भी उपलब्ध होंगे.

Moto G6 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.70 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2160 पिक्सल
  • प्रोसेसर – 1.8GHz ऑक्टा कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0 Oreo
  • फ्रंट कैमरा – 16MP
  • रियर कैमरा – 12+5MP
  • रैम – 3/4GB
  • स्टोरेज – 32/64GB
  • बैटरी क्षमता – 3000mAh

Moto G6 Play के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.70 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर – 1.4 GHz ऑक्टा कोर
  • फ्रंट कैमरा – 8MP
  • रियर कैमरा – 13MP
  • रैम – 3GB
  • स्टोरेज – 32GB
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0 Oreo
  • बैटरी क्षमता – 4000mAh

Moto G6 Play की कीमत 11,999 रुपये है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. वहीं, Moto G6 की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.

बात करें स्पेसिफिकेशंस की, तो Moto G6 में 5.7 इंच का मैक्स विजन आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. यह फोन स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज है.

वहीं, Moto G6 Play में 5.7 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल है. यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, ग्राफिक्स 505 जीपीयू के साथ आता है.

कैमरे की बात करें, तो Moto G6 में बैक पैनल पर दो कैमरे दिये गये हैं. इसमें एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही, सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, Moto G6 Play में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है जबकि सेल्फी प्रेमियों के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Moto G6 में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. Moto G6 Play 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है.

अपने प्राइस सेगमेंट में Moto G6 का सीधामुकाबला Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Asus ZenFone Max Pro M1 से होगी. इसे इंडिगो और सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, Moto G6 Play कामुकाबला Redmi Note 5 से होगी. यह स्मार्टफोन गोल्ड और इंडिगो रंग में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें