एथर ने लॉन्च किया 1.24 लाख रुपये का ई-स्कूटर

नयी दिल्ली : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी ने मंगलवार को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 पेश किया. इसकी ग्राहक के हाथ में आने पर कीमत 1.24 लाख रुपये पड़ेगी. इसके अलावा, कंपनी ने 1.09 लाख रुपये में एथर 340 को भी पेश किया है. इसे भी पढ़ें : सस्‍पेंशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:05 PM

नयी दिल्ली : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी ने मंगलवार को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 पेश किया. इसकी ग्राहक के हाथ में आने पर कीमत 1.24 लाख रुपये पड़ेगी. इसके अलावा, कंपनी ने 1.09 लाख रुपये में एथर 340 को भी पेश किया है.

इसे भी पढ़ें : सस्‍पेंशन में खराबी के कारण 56,000 से अधिक स्‍कूटर वापस लेगी Honda

एथर 450 को शहरी हालातों में चलाने के हिसाब से तैयार किया गया है. यह अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है. यह 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को यह 3.9 सेकेंड के भीतर पकड़ सकता है.

एथर 450 की कीमत 1,24,750 रुपये और एथर 340 की 1,09,750 रुपये है. यह ग्राहक के हाथ में स्कूटर आने की कीमत है. इसमें 22,000 रुपये की सब्सिडी , जीएसटी , पथ कर , स्मार्ट कार्ड शुल्क , पंजीकरण शुल्क और बीमा शामिल है.

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण मेहता ने कहा कि हमने आईआईटी मद्रास में चार साल पहले ई-स्कूटर बनाना शुरु किया था और आज एथर 340 और एथर 450 को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version