जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने निकाला धमाकेदार ऑफर, 99 रुपये में 45 जीबी डाटा

नयी दिल्ली : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जीयो को टक्कर देने की पूरी योजना बना ली है. बीएसएनएल एक के बाद एक ऑफर दे रहा है जिससे ग्राहक बीएसएनल की तरफ आकर्षित हो. इंटनेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए बीएसएनएल ने चार नये ब्रॉडबैंड प्लान पेश किये हैं. इसकी स्पीड 20 एमबीपीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 10:40 AM
an image

नयी दिल्ली : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जीयो को टक्कर देने की पूरी योजना बना ली है. बीएसएनएल एक के बाद एक ऑफर दे रहा है जिससे ग्राहक बीएसएनल की तरफ आकर्षित हो. इंटनेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए बीएसएनएल ने चार नये ब्रॉडबैंड प्लान पेश किये हैं. इसकी स्पीड 20 एमबीपीएस की होगी.

कंपनी ने नये डाटा प्लान सिर्फ नये उपभोक्ताओं के लिए लांच किया है. 99 रुपये से लेकर 399 तक के प्लान में 45 जीबी डाटा हर महीने 600 जीबी तक मिलेगा. बीएसएनएल के नये प्लान्स को BBG ULD कॉम्बो ब्रॉडबैंड प्लान का नाम दिया गया है. अगर आपका तय डाटा लिमिट खत्म हो गया तो आपके इंटरनेट की स्पीड कम होकर 1 एमबीपीएस रह जायेगी. इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिल रही है.
99 रुपये वाले BBG Combo ULD 45GB प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन आपको मिलेगा. इस तरह के सभी प्लान में एफयूपी लिमिट लागू होगी. 150 जीबी प्लान की कीमत 199 रुपये है. इसके अलावा 300 जीबी और 600 जीबी कीमत क्रमशः 299 रुपये और 399 रुपये है. इन प्लान में 10 जीबी और 20 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा. इस प्लान के साथ बीएसएनएल मुफ्त ईमेल आईडी और 1 जीबी स्टोरेज स्पेस भी ऑफर कर रही है. ध्यान रहे कि यह एक प्रमोशनल ऑफर है यह सिर्फ 90 दिनों के लिए वैध है.
Exit mobile version