फेसबुक के 14 मिलियन यूजर्स का प्राइवेट डेटा हुआ पब्लिक! जानें…
न्यूयॉर्क : दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक ने गुरुवार को अपने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात स्वीकार की है. कंपनी के मुताबिक, इसके चलते 14 मिलियन यूजर्स का प्राइवेट डेटा सार्वजनिक हो गया है. इस गलती को लेकर फेसबुक ने खेद व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार ये गड़बड़ियां 18 मई से […]
न्यूयॉर्क : दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक ने गुरुवार को अपने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात स्वीकार की है. कंपनी के मुताबिक, इसके चलते 14 मिलियन यूजर्स का प्राइवेट डेटा सार्वजनिक हो गया है. इस गलती को लेकर फेसबुक ने खेद व्यक्त किया है.
जानकारी के अनुसार ये गड़बड़ियां 18 मई से 27 मई के बीच सामने आयीं थीं. कंपनी के प्रिवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न ने बयान जारी कर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात की जानकारी दी.
दरअसल, फेसबुक के सॉफ्टवेयर में बग होने की बात कही जा रही है जो खुद ब खुद यूजर्स के नये पोस्ट्स को पब्लिक कर देता है, फिर चाहे किसी यूजर्स ने प्राइवेट सेटिंग में ‘फ्रेंड्स ओनली’ ही क्यों न सिलेक्ट करके रखा हो.
2.2 बिलियन यूजर्स वाले प्लैटफॉर्म, फेसबुक से पहले ट्विटर ने भी अपने सॉफ्टवेयर में दिक्कत की बात स्वीकार की थी. यदि आपको याद हो तो ट्विटर ने डेटा चोरी की आशंका खत्म करने के लिए अपने सभी यूजर्स से पासवर्ड बदलने का आग्रह किया था.
ट्विटर ने ऐसा सभी से ऐहतियातन सुरक्षा कारणों के चलते करने को कहा था.
The private posts of around 14 million Facebook users were made public due to a software bug
Read @ANI Story | https://t.co/wuHLf8pcqm pic.twitter.com/lFYXChI6CY
— ANI Digital (@ani_digital) June 8, 2018