फेसबुक ने की 1.4 करोड़ लोगों की सूचनाएं लीक
न्यूयॉर्क : लोगों की निजी जानकारियां बेचने के मामले में विवादों में घिरे फेसबुक के प्राइवेसी बग ने 18-27 मई के बीच करीब 1.4 करोड़ लोगों की निजी जानकारी उनके अनुमति के बगैर सार्वजनिक कर दी है. हालांकि, फेसबुक का कहना है कि ऐसा एक बग के कारण हुआ है, उसने जानबूझकर डाटा पब्लिक नहीं […]
न्यूयॉर्क : लोगों की निजी जानकारियां बेचने के मामले में विवादों में घिरे फेसबुक के प्राइवेसी बग ने 18-27 मई के बीच करीब 1.4 करोड़ लोगों की निजी जानकारी उनके अनुमति के बगैर सार्वजनिक कर दी है. हालांकि, फेसबुक का कहना है कि ऐसा एक बग के कारण हुआ है, उसने जानबूझकर डाटा पब्लिक नहीं किया है. कंपनी के प्राइवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न ने कहा कि हमने बग को फिक्स कर दिया है और हम लोगों को सलाह देते हैं कि इस अवधि में उन्होंने जो भी पोस्ट शेयर किये हैं, वे अपने पोस्ट का रिव्यू कर लें.