Loading election data...

8GB रैम, अनोखे कैमराें के साथ लांच हुआ Oppo Find X स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Find X लांच कर दिया है. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिये गये तीनों कैमरे, जो आपको दिखेंगे नहीं लेकिन आप इनका इस्तेमाल बखूबी कर सकेंगे. Oppo Find X में मोटोराइज्ड कैमरा स्लाइडर है, जो अपने आप पॉप-अप होता है. अगर आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 2:23 PM
an image

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Find X लांच कर दिया है. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिये गये तीनों कैमरे, जो आपको दिखेंगे नहीं लेकिन आप इनका इस्तेमाल बखूबी कर सकेंगे.

Oppo Find X में मोटोराइज्ड कैमरा स्लाइडर है, जो अपने आप पॉप-अप होता है. अगर आपको फोटो क्लिक करना है तो आपको फोन को एक कमांड देना होगा, जिसके बाद फोन के अंदर से कैमरा ऊपर की ओर निकलेगा और आप फोटो क्लिक कर पाएंगे. कंपनी का दावा है कि इसका स्लाइडर 3 लाख बार जांचा गया है. बाकीखास फीचर्स में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज और 3डी फेशियल स्कैनिंग.

सस्ता स्मार्टफोन! 5599 के इस 4G स्मार्टफोन पर मिल रहा 2200 का कैशबैक

Oppo Find X के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.42 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×2340 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • रैम : 8 जीबी
  • स्टोरेज : 256 जीबी
  • फ्रंट कैमरा : 25 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 16+20 मेगापिक्सल
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.1
  • बैटरी क्षमता : 3730 एमएएच
  • कनेक्टिविटी : यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथऔर जीपीएस

बात करें अन्य फीचर्स की, तो इस हैंडसेट में 6.4 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें 93.8प्रतिशत स्क्रीन होगी. इसके अलावा, इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 16+20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. वहीं फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल का है. इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. फोन में 3730mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें –शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ महंगा, जानें नयी कीमत

Oppo Find X स्मार्टफोन में iphone X के तर्ज पर 3डी फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है. यही नहीं, कंपनी का दावा है कि इस फोन को 5 साल तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.येबातें Oppo Find X स्मार्टफोन को खास बनाती हैं.हैंडसेट का वजन 186 ग्राम है.

सबसे सस्ता! 1299 रुपये में मिल रहा यह 4G स्मार्टफोन, जानें

Oppo Find X की कीमत 999 यूरो यानी लगभग 79,000 रुपयेरखी गयी है. यह फोन दो रंगों बोर्डेक्स रेड और ग्लेशियर ब्लू में उपलब्ध होगा. इसके अलावा Oppo Find X का लिमिटेड लैंबॉर्गिनी एडिशन भी है, जिसमें 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है. कार्बन फाइबर बैक, सुपर वीओओसी फ्लैश चार्ज से लैस इस फोन की कीमत 1,699 यूरो (1,35,000 रुपये) है.

यह भी पढ़ें –Nokia का सबसे सस्ता Android स्मार्टफोन लांच; जानें कीमत, फीचर्स और Jio Offer

Exit mobile version