Loading election data...

सस्ता स्मार्टफोन लांच : Panasonic P90 में एडवांस्ड कैमरा के साथ ये हैं खूबियां, जानें कीमत

नयी दिल्ली : सस्ते स्मार्टफोन के बाजार में पैनासोनिक ने एक नया हैंडसेट लांच किया है. कंपनी ने अपनी पी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन P90 बुधवार को भारत में उतारा. एडवांस्ड कैमरा ऑप्शंस, स्मार्ट जेस्चरऔर डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस इस एंट्री-लेवलहैंडसेट Panasonic P90 की कीमत 5,599 रुपये रखी है. ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 2:04 PM

नयी दिल्ली : सस्ते स्मार्टफोन के बाजार में पैनासोनिक ने एक नया हैंडसेट लांच किया है. कंपनी ने अपनी पी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन P90 बुधवार को भारत में उतारा. एडवांस्ड कैमरा ऑप्शंस, स्मार्ट जेस्चरऔर डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस इस एंट्री-लेवलहैंडसेट Panasonic P90 की कीमत 5,599 रुपये रखी है.

ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिये देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध यह फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में मिलेगा. इसप्राइस रेंजमें यह स्मार्टफोन शाओमी रेडमी 5ए को टक्कर देगा. मालूम हो कि हाल ही में कंपनी ने 4,999 रुपये की कीमत में पैनासोनिक P95 लांच किया था.

सबसे सस्ता! 1299 रुपये में मिल रहा यह 4G स्मार्टफोन, जानें

Panasonic P90 के फीचर्स

  • 5 इंच एचडी डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस
  • 720×1280 पिक्सल का रेजॉल्यूशन
  • 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर
  • 1GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज
  • 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा सपोर्ट
  • 2400 एमएएच की बैटरी
  • वजन 151.7gram
  • डाइमेंशन 143×71.8×9.3mm
  • एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो

सस्ता स्मार्टफोन! 5599 के इस 4G स्मार्टफोन पर मिल रहा 2200 का कैशबैक

पैनासोनिक पी90 की सबसे बड़ी खासियत इसके कैमरे में दिया गया मल्टी-मोड है. इसके अलावा ब्यूटी मोड, पैनोरमा मोड, जीरो शटर डिले और कई दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे. ड्यूल सिम सपोर्ट करनेवाले इस स्मार्टफोन में स्मार्ट एक्शन और स्मार्ट जेस्चर्स जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं, जिससे यूजर्स कई फंक्शंस को अपने हैंडसेट में आसानी से इस्तेमाल कर पायेंगे.

शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ महंगा, जानें नयी कीमत

Next Article

Exit mobile version