Xiaomi Redmi 6 Pro लांच : 19:9 डिस्प्ले, दौ रियर कैमरे के साथ ये हैं खास खूबियां
नयी दिल्ली : शाओमी रेडमी 6 प्रो लांच हो गया. 6 प्रो का लुक आईफोन एक्स से मिलता है. फुल स्क्रीन डिस्प्ले इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है. कई शानदार फीचर्स इस फोन को बेहतर बना रहे हैं. इन सबके अलावा इसकी कीमत इतनी अच्छी है कि यह आपके बजट में आराम से आ जायेगा. भारतीय […]

नयी दिल्ली : शाओमी रेडमी 6 प्रो लांच हो गया. 6 प्रो का लुक आईफोन एक्स से मिलता है. फुल स्क्रीन डिस्प्ले इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है. कई शानदार फीचर्स इस फोन को बेहतर बना रहे हैं. इन सबके अलावा इसकी कीमत इतनी अच्छी है कि यह आपके बजट में आराम से आ जायेगा. भारतीय बाजार में इसकी प्री बुकिंग की शुरूआत हो गयी है.
शाओमी खरीदने की योजना बनाने वाले कई ग्राहक इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नोट 5 प्रो की तरह ही इस फोन को खरीदना आसान नहीं होगा. इस फोन को खरीदने के लिए पहले से बुकिंग करनी होगी. इसके बाद ही फोन आपके हाथों में होगा. इसी इवेंट में पैड 4 टैब भी लॉन्च कर दिया गया है.
क्या होगी कीमत फोन में क्या है खास
6 प्रो दो वैरिएंट में मौजूद है. पहले में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 12,500 रुपये होगी. दूसरा 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,600 रुपये है. फोन चार रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और लाल रंग में होगी. रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है. फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी संसर भी हैं.
डिस्प्ले
फोन 5.84 इंच फुल एचडी है (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है. इस फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है.
अन्य फीचर्स
रेडमी 6 प्रो में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है. सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. फोन में माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है. इसका डाइमेंशन 149.33×71.68×8.75 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है.