8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आया OnePlus 6 का नया एडिशन, जानें कीमत और खूबियां
स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने वनप्लस 6सिरीजका नया स्मार्टफोन का मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट लांच किया है. नये मॉडल में 8 जीबी रैमऔर 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसकी कीमत 43,999 रुपये है. कंपनीकीअोर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इसे 10 जुलाई से अमेजन इंडियापर और 14 जुलाई से […]
स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने वनप्लस 6सिरीजका नया स्मार्टफोन का मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट लांच किया है. नये मॉडल में 8 जीबी रैमऔर 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसकी कीमत 43,999 रुपये है.
कंपनीकीअोर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इसे 10 जुलाई से अमेजन इंडियापर और 14 जुलाई से ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा Amazon.in पर नोटिफाई मी टैब को एक्टिव कर दिया गया है, ताकि इच्छुक ग्राहक फोन की उपलब्धता पर नजर बनाये रख सकें.
गौरतलब है कि मई में लांच हुए स्मार्टफोन के पुराने मॉडल में 6 जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल मेमोरी वालेवेरिएंट की कीमत 34,999 रुपयेऔर 8 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी थी.
अब OnePlus ने अपने इस बेहद पावरफुल वेरिएंट को मार्केट में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है. 256 जीबी वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में खासा पसंद किया गया है और भारतीय मार्केट में भी कम समय में यह बेहद लोकप्रिय हुआ है.
OnePlus 6 के फीचर्स
- 6.28 इंच का फुल-एचडी+ फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले
- 1080×2280 पिक्सल का रेजॉल्यूशन
- 19:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
- टॉपक्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज
- 6 जीबी, 8 जीबी रैम वेरिएंट्स
- 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स
- पिछले हिस्से पर 16+20MP डुअल कैमरा सेटअप
- 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- डाइमेंशन 155.7×75.4×7.75 मिलीमीटर
- वजन 177 ग्राम
- एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
- कनेक्टिविटी फीचर्स : 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक
OnePlus 6 स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना डैश चार्ज फीचर दिया है, जो 3300 एमएएच की बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत चार्ज करने में लगभग 80 मिनट का समय लेती है.
इसमें 6.28 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, डुअल 16 मेगापिक्सेल और 20 मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित एंड्रॉयड ऑक्सीजन ओएस दिया गया है.