Xiaomi के इस स्मार्टफोन को टक्कर देने आया Samsung Galaxy On6

इलेक्ट्रॉनिक्स बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सिरीज का नया ऑन6 स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है. इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन चैट ओवर वीडियो, सैमसंग मॉल और माय गैलेक्सी वीडियो जैसे फीचर के साथ आयेगा. Samsung Galaxy […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 4:44 PM
an image
इलेक्ट्रॉनिक्स बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सिरीज का नया ऑन6 स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है.
इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है. इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन चैट ओवर वीडियो, सैमसंग मॉल और माय गैलेक्सी वीडियो जैसे फीचर के साथ आयेगा.
Samsung Galaxy On6 हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर 5 जुलाई से मिलेगा. इसकी कीमत 14,490 रुपये रखी गयी है.फिलहाल, यह फोन ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy On6 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.60 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1480 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18.5:9
  • प्रोसेसर – 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870
  • रैम – 4 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • ओएस – एंड्रॉयड 8
  • रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता – 3000 एमएएच
गैलेक्सी ऑन6 खरीदने वाले ग्राहक 49 रुपये में फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान चुन सकते हैं. इसके अलावा, चुनिंदा बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का ऑफर भी है.
इसके साथ ही, Galaxy On6 खरीदने पर Jio सब्सक्राइबर को 2,750 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. इसके लिए 198 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कराना होगा. इसके अलावा, यूजर को 198 रुपये या उससे महंगे प्लान से पहले चार रीचार्ज पर डबल डेटा का फायदा मिलेगा.
फोन में दिये गये रियर और फ्रंट कैमरे एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ आते हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.
बजट सेगमेंट में बड़े फीचर्सवाला Samsung Galaxy On6 स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Moto G6 और Asus Zenfone Max Pro M1 जैसे हैंडसेट्स को टक्कर देगा.
Exit mobile version