मुंबई : प्रमुख दुपहिया विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने कहा है कि जून माह में उसकी बिक्री 13% बढ़कर 7,04,562 इकाई हो गयी. वहीं, वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री 21 लाख इकाई रही.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि पिछले साल जून में उसने 6,24,185 वाहन बेचे थे. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने मोटरसाइकिल और स्कूटरों के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ाने की घोषणा की है.
हीरो मोटोकाॅर्प ने नयी सुपर स्प्लेंडर पेश की, जानें कीमत
कंपनी का कहना है कि रुपये में गिरावट, जिंस कीमतों और लागत खर्च में बढ़ोतरी को देखते हुए उसने यह पहल की है. इससे कंपनी के वाहनों की शोरूम कीमत 500 रुपये तक बढ़ेगी.
बयान में कहा गया है वित्त वर्ष की पहली (जून) तिमाही में उसने 21,04,949 वाहन बेचे, जो कि रिकाॅर्ड है. इससे पहले वित्त वर्ष 2018 की सितंबर तिमाही में उसने 20,22,805 वाहन बेचे थे.
हीरो मोटोकॉर्प ने लांच की नयी पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी के अनुसार, इससे पहले भी तीन बार वह सात लाख इकाई मासिक बिक्री के आंकड़े को लांघ चुकी है. कंपनी का कहना है कि वह कई नये उत्पादों को पेश करने की तैयारी में है.
Hero Motocorp ने लांच की 200cc की बाइक Xtreme 200R, जानें खूबियां…!