Volvo XC40 लांच : भारत आयी वॉल्वो की सबसे सस्ती एसयूवी, जानें खूबियां

प्रीमियम गाड़ियां बनानेवाली कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी सबसेसस्ती एसयूवी XC40 को लांच कर दिया है. यह एसयूवी भारत में केवल एक ही वेरिएंट, आर डिजाइन ट्रिम में उपलब्ध होगी और दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपये है. यह वॉल्वो की सबसे सस्ती SUV होगी जो भारत में बेची जाएगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 5:09 PM
an image

प्रीमियम गाड़ियां बनानेवाली कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी सबसेसस्ती एसयूवी XC40 को लांच कर दिया है.

यह एसयूवी भारत में केवल एक ही वेरिएंट, आर डिजाइन ट्रिम में उपलब्ध होगी और दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपये है.

यह वॉल्वो की सबसे सस्ती SUV होगी जो भारत में बेची जाएगी और आप वॉल्वो XC40 बुक करना चाहते हैं तो 5 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट देकर कार बुक करा सकते हैं.

XC40 वोल्वो की सबसे छोटी एसयूवी है और इसे कंपनी ने यहां बतौर लग्जरी एसयूवी उतारा है. वॉल्वो की एकदम नयी XC40 कंपनी की हालिया लांच न्यू-जेनरेशन वॉल्वो XC60 से मेल खाती है और नयी कार की ज्यादातर स्टाइल और कई फीचर्स वॉल्वो XC60 जैसे हैं.

वॉल्वो ने नयी XC40 को बिल्कुल नये प्लैटफॉर्म पर बनाया है. नयी XC40 को कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्युलर आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है.

कार में स्टैंडर्ड तौर पर वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और हारमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही एेपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं.

वॉल्वो XC40 में हिल स्टार्ट असिस्ट और डीसेंट कंट्रोल के साथ 5 लोगों के बैठने की क्षमता के हिसाब का केबिन दिया गया है.

Rolls Royce Phantom VIII : 9.5 करोड़ की इस कार की खूबियां हैं शानदार, देखें PICS

एसयूवी सेगमेंट की कारों से अलग फ्रंट ग्रिल और रियर टेल लैम्प्स इसे यूनीक लुक देते हैं.आकर्षक हेडलैंप्स में अपडेटेड और स्टाइलिश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं. इस एसयूवी का ग्रिल ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आया है. इसमें स्मोक्ड हेडलैंप्स भी हैं.

वॉल्वो की नयी एसयूवी XC40 का इंटीरियर प्रीमियम लुकिंग है और इसमें ब्लैक कलर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल है. 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर लेदर की सिलाई है और गियर नॉब पर भी यह सिलाई देखने को मिलेगी.

सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग्स और रडार असिस्टेड फीचर्स दिये गये हैं. यह गाड़ी केवल डीजल इंजन के साथ भारत में बेची जाएगी. इसमें 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा, जो 187 बीएचपी का पीक पावर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

भारत में यह कार फिलहाल आयात की जाएगी और जब इसकी असेंबलिंग बेंगलुरु में शुरू हो जाएगी तब इसका आयात रोक दिया जाएगा. भारत में Volvo XC40 का मुकाबला BMW X1, Audi Q3 और Mercedes-Benz GLA से होनेवाला है.

Exit mobile version