जियो का मॉनसून हंगामा : 501 रुपये में पुराने फीचर फोन के बदले मिलेगा जियो फोन

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी की 41वीं वार्षिक बैठक में 15 साल बाद एक बार फिर से सस्ते हैंडसेट की पेशकश की. अंबानी ने कहा कि ‘जियो फोन मॉनसून हंगामा’ के तहत पुराने फीचर फोन को महज 501 रुपये में बदलकर यूजर्स 4जी स्मार्टफोन पा सकेंगे. ये नॉन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 3:36 AM
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी की 41वीं वार्षिक बैठक में 15 साल बाद एक बार फिर से सस्ते हैंडसेट की पेशकश की. अंबानी ने कहा कि ‘जियो फोन मॉनसून हंगामा’ के तहत पुराने फीचर फोन को महज 501 रुपये में बदलकर यूजर्स 4जी स्मार्टफोन पा सकेंगे. ये नॉन रिफंडेबल स्कीम है. इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होगी. बिना एक्सचेंज के जियो फोन पहले की तरह 1,500 रुपये में ही मिलेगा, जो रिफंडेबल होगा.
इससे पहले, जुलाई, 2003 में रिलायंस ने ‘मॉनसून हंगामा’ नाम से अनोखी पेशकश की थी. तब कंपनी ने महज 501 रुपये में मल्टीमीडिया हैंडसेट पेश किया था. इसके अलावा कंपनी ने 2,999 रुपये में जियो फोन-2 की भी पेशकश की है, जिसमें क्वरटी की-बोर्ड दिया गया है. इसमें यूजर्स व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब आदि भी चला सकेंगे. ये तीनों ऐप वॉयस कमांड के जरिये ऑपरेट किये जा सकेंगे. ये सुविधाएं पुराने जियो फोन यूजर्स को भी मिलेंगी. इस फोन की बुकिंग 2,999 रुपये में 15 अगस्त से की जा सकेगी.
अंबानी ने कहा कि 15 अगस्त के बाद से देश में टीवी देखने का तरीका बदल जायेगा. जियो ने सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड कनेक्शन जीयो गीगा फाइबर की सर्विस लाॅन्च की है. जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स लॉन्च करने की भी घोषणा हुई. इस मौके पर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार मौजूद था.
रिलायंस ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन जियो गीग फाइबर सर्विस लॉन्च की. जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स की भी घोषणा की फिक्स्ड-लाइन ब्राडबैंड में भारत 134वें स्थान पर है. आने वाले पांच वर्षों में भारत शीर्ष पांच देशों में शामिल होगा
  • कंपनी ने 2,50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है
  • क्वरटी की-बोर्ड से लैस 4जी स्मार्टफोन होगा
  • ड्यूल सिम, 128 जीबी तक मेमोरी सपोर्ट वाला एसडी कार्ड
  • 512 एमबी रैम और 4जीबी रोम की सुविधा मिलेगी
  • व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब भी चला सकेंगे
  • 2000 एमएएच की बैटरी होगी. कीमत 2999 रुपये
  • 1100 शहरों में एक ही फाइबर केबल पर कई सुविधाएं
अंबानी ने ‘हाइस्पीड’ फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की भी घोषणा की. प्रस्तावित ‘जियो गीगा फाइबर सर्विस’ आम ग्राहकों व उद्यमों के लिए होगी. इसका पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू होगा. कंपनी 1100 शहरों में यह सेवा देगी. इस सेवा के तहत एक ही फाइबर केबल के जरिये टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, वॉयस एक्टिवेटेड असिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग, सेट टॉप बॉक्स आदि समेत स्मार्ट होम समाधान की सुविधा मिलेगी.
ब्रॉडबैंड सेवा इंस्टॉल करने में लगेगा सिर्फ एक घंटा, बदल जायेगा टीवी का मतलब
आकाश अंबानी ने बताया कि ब्रॉडबैंड सेवा इंस्टॉल करने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा. इससे घर पूरी तरह हाइटेक और स्मार्ट बन जायेगा. जियो गीगा टीवी के जरिये ग्राहक वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे. इस पर दुनिया का बेस्ट एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा. साथ ही डॉक्टर दूर बैठकर मरीजों का इलाज कर सकेंगे. गीगा टीवी में वॉयस कमांड फीचर मौजूद होगा. इस कमांड से टीवी चैनल बदला जा सकेगा. जियो गीगा टीवी कोई अलग टीवी नहीं है. गीगा टीवी का मतलब डिजिटल टीवी से है. इस पर 600 चैनल देखे जा सकेंगे. रिलायंस के सेटटॉप बॉक्स से यह सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version