Honda की गाड़ियां अगस्त से होंगी इतनी महंगी, खरीदना हो तो जल्दी करें

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से अगस्त से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी की योजना अपनी कारों के दाम 10,000 रुपये से 35,000 रुपये तक बढ़ाने की है. एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 6:49 PM

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से अगस्त से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी की योजना अपनी कारों के दाम 10,000 रुपये से 35,000 रुपये तक बढ़ाने की है.

एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन राजेश गोयल ने कहा, उत्पादन लागत पर बढ़ते दबाव, पिछले कुछ माह के दौरान सीमाशुल्क वृद्धि और ऊंची ढुलाई दरों की वजह से हमें अपनी कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

यह मूल्यवृद्धि एक अगस्त से लागू होगी. गोयल ने कहा कि हाल में पेश नयी अमेज के शुरुआती मूल्य में अगस्त से संशोधन किया जाएगा. एचसीआईएल हैचबैक ब्रियो से लेकर अकॉर्ड हाइब्रिड तक के मॉडल्स की गाड़ियां बेचती है.

ब्रियो की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.73 लाख रुपये और अकॉर्ड हाइब्रिड की 43.21 लाख रुपये है. अप्रैल में लग्जरी कार कंपनियों आॅडी, जेएलआर और मर्सिडीज बेंज ने सीमा शुल्क वृद्धि की वजह से अपनी कारों के दाम एक से 10 लाख रुपये तक बढ़ाए थे.

हुंदै मोटर ने भी जून से अपनी कारों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाये हैं.

Next Article

Exit mobile version