Honda CD 110 Dream DX लांच : नये कलेवर में आयी बजट मोटरसाइकिल, जानें कीमत और खूबियां
गुरुग्राम : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड ने मंगलवारको सीडी 110 ड्रीम डीएक्स का नया एडिशन लांच किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48,272 रुपये है. सीडी 110 ड्रीम डीएक्स के 2018 संस्करण में नये गोल्ड ग्राफिक्स और क्रोम मफलर प्रोटेक्टर दिया गया है. यह मोटरसाइकिल हेवी ड्यूटी रियर कैरियर के साथ आती […]
गुरुग्राम : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड ने मंगलवारको सीडी 110 ड्रीम डीएक्स का नया एडिशन लांच किया.
दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48,272 रुपये है. सीडी 110 ड्रीम डीएक्स के 2018 संस्करण में नये गोल्ड ग्राफिक्स और क्रोम मफलर प्रोटेक्टर दिया गया है.
यह मोटरसाइकिल हेवी ड्यूटी रियर कैरियर के साथ आती है, जो इसे बेहद व्यवहारिक और बहुमुखी बनाती है. इसी के साथ सीडी 110 ड्रीम के नये संस्करण में लम्बी सीट और व्हीलबेस जैसी सुविधाएं दी गयी हैं.
इसमें 110 सीसी एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन लगा है. कंपनी के बिक्री एवं विपणन विभाग के उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, हमें विश्वास है कि नये संस्करण को भी उपभोक्ताओं से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता इसे खूब पसंद करेंगे.
सीडी 110 ड्रीम डीएक्स का इंजन 8.31 बीएचपी और 9.09 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है. इंजन में 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकल की टॉप स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा है.
2018 होंडा सीडी 110 ड्रीम डीएक्स चार कलर कैबिन गोल्ड के साथ ब्लैक, ग्रीन मेटालिक के साथ ब्लैक, ग्रे सिल्वर मेटालिक के साथ ब्लैक और रेड या ब्लू मेटालिक के साथ ब्लैक में आएगी.