13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Monsoon Hungama Offer : आज से 501 रुपये में 4G फोन के साथ मिलेंगे इतने सारे फायदे

नयी दिल्ली : यदि आप अपने पुराने मोबाइल फोन से ऊब गये हैं. नया फोन, नये फीचर के साथ लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. शुक्रवार की शाम 5:01 बजे से आपको महज 501 रुपये में जियो का 4जी फीचर फोन मिलने जा रहा है. यह जियो का माॅनसून ऑफर है. ऑफर की […]

नयी दिल्ली : यदि आप अपने पुराने मोबाइल फोन से ऊब गये हैं. नया फोन, नये फीचर के साथ लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. शुक्रवार की शाम 5:01 बजे से आपको महज 501 रुपये में जियो का 4जी फीचर फोन मिलने जा रहा है. यह जियो का माॅनसून ऑफर है. ऑफर की शुरुआत 21 जुलाई को होनी थी. जियो के माॅनसून ऑफर के तहत आप किसी भी पुराने फीचर फोन के बदले Jio का 1,500 रुपये वाला फोन 501 रुपये में ले सकेंगे.

ऐसे ले सकेंगे फोन

-अपनाकोई पुराना फीचर लेकर नजदीक के Jio या रिलायंस स्टोर पर जा जायें.

-अधिकृत रिटेल स्टोर पर भी जाकर पुराने फीचर फोन को 501 रुपये देकर नये Jio फोन के 1500 रुपये के फोन से एक्सचेंज कर सकते हैं.

-501 रुपये में मिलने वाले Jio फोन में WhatsApp, YouTube, Facebook और गूगल असिस्टेंट एप भी मिलेगा, यानी सिर्फ 501 रुपये में आप व्हाट्सएप सपोर्ट करने वाला फोन खरीद सकते हैं.

ये है प्लान

-एक प्लान 49 रुपये का है.

-दूसरा प्लान 153 रुपये का है.

-49 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा, 50 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.

-153 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा यानी कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा और रोज 100 मैसेज भी कर सकेंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होगी.

फोन के फीचर्स भी जान लें

-4जी सपोर्ट

-2.4 इंच की डिस्प्ले

-2000 एमएएच की बैटरी

-512 एमबी रैम

-4 जीबी स्टोरेज.इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा

-फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

-फोन में VoLTE और VOY-FI यानी वॉयस ओवर वाइ-फाइ मिलेगा

-फोन में एफएम, वाइ-फाइ, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें