Xiaomi ने लांच किये दो नये स्मार्टफोन, Mi A2 और Mi A2 Lite, जानें खूबियां
दुनियाभर में चीन का ऐपल के नाम से मशहूर Xiaomi अपनाबाजार तेजी से पसार रहा है. कंपनी ने कम कीमत में दमदार फीचर्स से लैस एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्सकी शृंखला पेश कर मोबाइल फोन बनानेवाली कंपनियों को सकते में डाल दिया है. इसी क्रम में कंपनी ने स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजित एक […]
दुनियाभर में चीन का ऐपल के नाम से मशहूर Xiaomi अपनाबाजार तेजी से पसार रहा है. कंपनी ने कम कीमत में दमदार फीचर्स से लैस एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्सकी शृंखला पेश कर मोबाइल फोन बनानेवाली कंपनियों को सकते में डाल दिया है.
इसी क्रम में कंपनी ने स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में अपने Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन लांच किये हैं. ये दोनों स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, एआई कैमरा फीचर और स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियोसे लैस हैं.
शाओमी इंडिया के हेड और कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन के मुताबिक, भारत में Mi A2 8 अगस्त को लांच होगा. लेकिन खबर है कि यहां Mi A2 Lite लांच नहीं होगा.
Mi A2 Lite बजट स्मार्टफोन में कंपनी ने नॉच डिस्प्ले दी है. Mi A2 पिछले Mi A1 की तरह ही Android One पर चलने वाला स्मार्टफोन है, जिसमें लगातार गूगल की तरफ से सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.
Xiaomi Mi A2 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.99 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080×2160 पिक्सल
- प्रोसेसर : 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- ओएस : एंड्रॉयड 8.1 Oreo
- रैम : 4 जीबी
- स्टोरेज : 32/64/128 जीबी
- फ्रंट कैमरा : 20 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 20 मेगापिक्सल
- बैटरी : 3010 एमएएच
Xiaomi Mi A2 Lite के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.84 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080×2280 पिक्सल
- प्रोसेसर : 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- ओएस : एंड्रॉयड 8.1 Oreo
- फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल
- रैम : 3 जीबी
- स्टोरेज : 32/64 जीबी
- बैटरी : 4000 एमएएच
MI A2 हैंडसेट में Redmi Note 5 Pro की तरह रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप वर्टिकल यानी ऊपर नीचे दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 प्राइमरी कैमरा और 20 MP का Sony IMX376 सेकंडरी कैमरा है. फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
MI A2 के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 2160×1080 पिक्सल वाली 5.99 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गयी है. शाओमी के इस लेटेस्ट हैंडसेट में MI A2 में स्नैपड्रैगन का 660 प्रॉसेसर के साथ में अड्रेनो 512 GPU दिया गया है.
ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन MI A2 को कंपनी ने 4GB+32GB, 4GB+64GB और 6GB+128GB के वेरिएंट्स में लांच किया है. Mi A2 में 3.5 mm का ऑडियो जैक नहीं दिया गया है. नया हैंडसेट ब्लूटूथ v5.0 को सपोर्ट करता है. दोनों डिवाइस में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11ac और यूएसबी टाइस सी जैसे बेसिक फीचर्स हैं.
बताया जाता है कि जिस तरह से Xiaomi Mi A1 दरअसल Xiaomi Mi 5X का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है. उसी तरह से Xiaomi Mi A2 भी Xiaomi Mi 6X का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है. वहीं, Mi A2 Lite थोड़े हल्के स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है.
Mi A2 और Mi A2 Lite हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है. कीमत की बात करें, तो Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 249 यूरो (लगभग 20,100 रुपये), 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (लगभग 22,500 रुपये) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 349 यूरो (लगभग 28,100 रुपये) में बिकेगा.
वहीं, Mi A2 Liteके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंटकी कीमत 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपये) रखी गयी है. वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपये) में मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-
लॉन्च हुआ अनेक खासियतों से लैस नया स्मार्टफोन ऑनर 9एन
6GB रैम, 5500mAh की बैटरी के साथ आया Xiaomi का यह धांसू फोन
India के 100 शहरों में ऑफलाइन बाजार में कदम रखेगी Xiaomi, जानिये…
4GB रैम, बड़ी बैटरी के साथ आया Oppo A5 स्मार्टफोन, Vivo और Xiaomi के इन हैंडसेट्स को देगा टक्कर
Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A लांच : महंगे फीचर्स वाले सस्ते स्मार्टफोन, जानें