6GB रैम और 4 कैमरे के साथ लांच हुए Huawei Nova 3, Nova 3i स्मार्टफोन्स
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी हुआवे ने भारत में दो नये स्मार्टफोन्स- Nova 3 और Nova 3i लांच किये हैं. Nova 3 की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Nova 3i की कीमत 20,990 रुपये. Nova 3 में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है.वहीं, Nova […]
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी हुआवे ने भारत में दो नये स्मार्टफोन्स- Nova 3 और Nova 3i लांच किये हैं.
Nova 3 की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Nova 3i की कीमत 20,990 रुपये. Nova 3 में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है.वहीं, Nova 3i में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है.
नाॅच डिस्प्ले वाले ये दोनों स्मार्टफोन पर्पल और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किये गये हैं. इनकी प्री बुकिंग 26 जुलाई से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर होगी. Huawei Nova 3 की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी, जबकि Nova 3i को 7 अगस्त से खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने फोन की लांचिंग के साथ कुछ ऑफर्स की भी घोषणा की है. इसके तहत एक्सचेंज ऑफर में 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. वहीं, इस्हैंडसेट्स पर जियो कैशबैक और 100GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा.
Huawei Nova 3 केस्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है.
इसमें HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 6GB रैम है. यह Android 8.1 Oreo पर आधारित EMUI 8.2 पर चलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है.
कैमरे के मोर्चे पर दमदार इस स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डुअल रियर कैमरा में एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 24 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है.
हैंडसेट में 3,750mAh की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए यह 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ और USB Type C जैसे फीचर्स से लैस है.
Honor Nova 3 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.30 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080×2340 पिक्सल
- प्रोसेसर : 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- ओएस : एंड्रॉयड 8.1
- रैम : 6 जीबी
- स्टोरेज : 64 जीबी
- फ्रंट कैमरा : 24 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 16 मेगापिक्सल
- बैटरी : 3750 एमएएच
Honor Nova 3i के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.30 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080×2340 पिक्सल
- प्रोसेसर : ऑक्टा कोर
- फ्रंट कैमरा : 24 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 16 मेगापिक्सल
- ओएस : एंड्रॉयड 8.1
- रैम : 4 जीबी
- स्टोरेज : 128 जीबी
- बैटरी : 3340 एमएएच
Huawei Nova 3i स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.3 इंच की है और यह भी फुल एचडी प्लस है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है.
इसमें कंपनी का इन हाउस प्रॉसेसर ऑक्टाकोर HiSilicon Kirin 710 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम है और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
Nova 3 की ही तरह इस हैंडसेट में भी फ्रंट और रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर में जहां 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिये गये हैं,वहीं फ्रंट मेंजो दो सेल्फी कैमरे दिये गये हैं,उनमें एक 24 मेगापिक्सलऔर दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.
इसकी बैटरी 3340 mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए यह 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ और USB Type C जैसे फीचर्स से लैस है.