WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर शुरू, यह है इस्तेमाल करने का तरीका

नयी दिल्ली : व्हाट्सऐप ने अपना सबसे खास फीचर शुरू कर दिया है. व्हाट्सऐप पर अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग और ग्रुप वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस फीचर को सभी व्हाट्सऐप यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ग्रुप कॉलिंग फीचर की पहली झलक बीते साल अक्टूबर में मिली थी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 9:03 PM
an image

नयी दिल्ली : व्हाट्सऐप ने अपना सबसे खास फीचर शुरू कर दिया है. व्हाट्सऐप पर अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग और ग्रुप वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस फीचर को सभी व्हाट्सऐप यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ग्रुप कॉलिंग फीचर की पहली झलक बीते साल अक्टूबर में मिली थी. इसके बाद Facebook ने मई में आयोजित एफ8 डेवलपर कांफ्रेंस में इस फीचर को लेकर आधिकारिक ऐलान किया.

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर अब दुनियाभर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

मालूम हो कि ग्रुप कॉलिंग में एक समय पर सर्वाधिक चार लोग हिस्सा ले सकते हैं. कंपनी के एक दावे के मुताबिक, WhatsApp पर यूजर हर दिन 2 बिलियन मिनट कॉलिंग करते हैं. ऐसे में नये ग्रुप कॉलिंग फीचर को लेकर मांग बहुत दिनों से थी.

WhatsApp पर वीडियो कॉल काफीचर 2016 से मौजूद है, लेकिन सिर्फ 2 लोग ही इसमें हिस्सा ले सकते थे. अब व्हाट्सऐप आईओएस और एंड्रॉयड ऐप पर यूजर ग्रुप वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

कंपनी ने जानकारी दी है कि व्हाट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में सर्वाधिक चार लोग हिस्सा ले पायेंगे. कंपनी ने कहा है कि यह वीडियो कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होंगे जैसे व्हाट्सऐप के मैसेज होते हैं.

WhatsApp पर ऐसे करें ग्रुप वीडियो या वॉइस कॉल

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें और जिस कॉन्टैक्ट को कॉल करना चाहते हैं, उन्हें कॉल करें.
  • कॉल करने के लिए सबसे ऊपर दायीं तरफ कोने में दिये गये वीडियो कॉलिंग या वॉइस कॉलिंग ऑप्शन पर टैप करें.
  • कॉल शुरू होने और सामने वाले यूजर के कॉल पिक करने तक इंतजार करें.
  • कॉल पिक होते ही आपको सबसे ऊपर दायीं तरफ कोने में दूसरे पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने का विकल्प दिखेगा.
  • इस आइकन पर टैप करने पर आपके मोबाइल में मौजूद व्हाट्सऐप के सभी कॉन्टैक्ट दिखने लगेंगे.
  • अब जिस तीसरे पार्टिसिपेंट को कॉल में शामिल करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
  • जब आप तीसरे पार्टिसिपेंट को कॉल करेंगे, तो उसे नोटिफिकेशन मिलेगी कि बाकी दो लोग कॉल पर हैं. इस तरह एक साथ चार लोग ग्रुप कॉल का मजा ले सकते हैं.

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से WhatsApp ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा.

Exit mobile version