तीन अलग वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ ऑनर नोट 10 स्मार्टफोन
कई माह से चल रही तैयारी के बाद मंगलवार को ‘ऑनर नोट 10’ स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया. खबरों के मुताबिक, इस फोन में 6.95 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है. इसके डिसप्ले का आस्पेक्ट रेशिया 18:5:9 है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें कोई खरोच भी मुश्किल से आयेगी और यह […]
कई माह से चल रही तैयारी के बाद मंगलवार को ‘ऑनर नोट 10’ स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया. खबरों के मुताबिक, इस फोन में 6.95 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है. इसके डिसप्ले का आस्पेक्ट रेशिया 18:5:9 है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें कोई खरोच भी मुश्किल से आयेगी और यह सैमसंग के इनफिनिटी डिस्प्ले टेक्नॉलोजी की तरह होगा. यह फोन डिस्पले नॉच के साथ आयेगा. इसके एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई पर चलने की उम्मीद है.
हैंडसेट के अलग-अलग वेरिएंट्स में 64 जीबी, 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर का कैमरा सेटअप है. इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और टाइप सी यूएसबी है. ऑनर नोट 10 स्मार्टफोन में में लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, ग्रेविटि सेंसर और फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं.