Samsung Galaxy On8: 4GB रैम, 6 इंच की स्क्रीन के साथ भारत आया यह स्मार्टफोन

नयी दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से Samsung Galaxy On8 (2018) स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर लांच की तारीख के बारे में तरह-तरहके कयास लगाये जा रहे थे. इन सबके बीच भारत में बुधवार को यह स्मार्टफोन लांच कर दिया गया. इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये रखी गयी है. मालूम हो कि यह इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2018 8:43 PM

नयी दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से Samsung Galaxy On8 (2018) स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर लांच की तारीख के बारे में तरह-तरहके कयास लगाये जा रहे थे. इन सबके बीच भारत में बुधवार को यह स्मार्टफोन लांच कर दिया गया.

इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये रखी गयी है. मालूम हो कि यह इसी नाम से सितंबर 2016 में लांच हुए स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है.

Samsung Galaxy On8 (2018) के फीचर्स की बात करें, तो इसमें कंपनी ने 6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले इनफिनिटी डिस्प्ले दी गयी है, जिसका ऐसपेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है.इसके साथ ही, यह ड्यूल रियर कैमरे के सेटअप के साथ आता है.

ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में मौजूद यह फोन आर्टिफिशियलइंटेलीजेंस, सैमसंग चैट वीडियो जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इस स्मार्टफोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है.

डुअल सिम सपोर्ट करनेवाला यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. इसकास्क्रीन रेजॉल्यूशन 720X1480 पिक्सल का है.

स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रॉसेसर 4GB रैम के साथ आता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

फोन के कैमरे की बात करें, तो इसका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल काफ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है.इसे कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप से 6 अगस्त के बाद से खरीद सकते हैं.

लांच ऑफर के तहतयह फोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही फोन पर आकर्षक डेटा ऑफर्स मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version