नयी दिल्ली : माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेस ने अपना नया फोन नोकिया 225 पेश किया जिसकी कीमत 3329 रुपये है. नोकिया के बयान में कहा गया है कि यह फोन एक व दो (डुअल) सिम के विकल्प में उपलब्ध होगा.
उल्लेखनीय है कि नोकिया 225 में क्लाउड से चलने वाले नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के जरिए सस्ती इंटरनेट पहुंच दी जाती है. इसमें 2एमपी कैमरा तथा 1200 एमएएच बैटरी है.