आपकी जिंदगी को आसान बनायेगा गूगल का ‘नेबरली’
नयी दिल्ली :गूगल ने ‘नेबरली’ ऐप पेश किया है. इस ऐप के जरिये अब लोग आस-पड़ोस की हर जानकारियों को आपस में साझा कर सकते हैं. हिंदी, अंग्रेजी समेत आधा दर्जन से अधिक भाषाओं में उपलब्ध इस ऐप पर टाइप करने की जरूरत नहीं है, बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं. गूगल की नेक्स्ट बिलियन […]
नयी दिल्ली :गूगल ने ‘नेबरली’ ऐप पेश किया है. इस ऐप के जरिये अब लोग आस-पड़ोस की हर जानकारियों को आपस में साझा कर सकते हैं. हिंदी, अंग्रेजी समेत आधा दर्जन से अधिक भाषाओं में उपलब्ध इस ऐप पर टाइप करने की जरूरत नहीं है, बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं. गूगल की नेक्स्ट बिलियन यूजर शाखा के उत्पाद प्रबंधक बेन फोह्नर ने बताया कि ‘नेबरली’ किसी यूजर्स को उसके पास-पड़ोस से डिजिटली तौर पर जोड़ने का काम करता है.
इस पर वह सवाल-जवाब कर स्थानीय जानकारी हासिल कर सकते हैं. एक तरह से यह ऐप सूचना का लोकतंत्रीकरण करता है. फोह्नर ने बताया कि अभी इस सेवा को मुंबई और जयपुर में शुरू किया गया है. अन्य शहरों के लिए कंपनी ने एक प्रतीक्षा सूची बनायी है. एक निश्चित सीमा में ऐप डाउनलोड होने और उस पर लोगों के पंजीकरण के बाद इसे अन्य शहरों में शुरू किया जायेगा. इस ऐप को उपयोग करने के लिए लोगों को अपना फोन नंबर साझा नहीं करना होता है. ना ही उन्हें कोई सीधा संदेश, स्क्रीनशॉट या प्रोफाइल फोटो इत्यादि साझा करनी होती है.