Ford India ने बाजार से वापस मंगायी 7,249 Ecosport, यह रही वजह…

नयी दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने शुक्रवार को इकोस्पोर्ट की 7,249 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की. कंपनी ने पावरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल (पीसीएम) सॉफ्टवेयर का उन्नयन करने के लिए यह कदम उठाया है. फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि वह स्वैच्छिक रूप से नवंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान विनिर्मित 7,249 इकोस्पोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 10:55 PM

नयी दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने शुक्रवार को इकोस्पोर्ट की 7,249 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की.

कंपनी ने पावरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल (पीसीएम) सॉफ्टवेयर का उन्नयन करने के लिए यह कदम उठाया है.

फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि वह स्वैच्छिक रूप से नवंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान विनिर्मित 7,249 इकोस्पोर्ट पेट्रोल वाहनों का निरीक्षण कर रही है़.

कंपनी ने कहा कि साॅफ्टवेयर को उन्नयन करने का उसका कदम अपने सभी वाहनों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

Next Article

Exit mobile version