Moto G6 Plus भारत में लॉन्च, 6GB रैम और दो रियर कैमरे के अलावा ये हैं खूबियां

मोटोरोला के मोटो जी6 सिरीज का तीसरा स्मार्टफोन Moto G6 Plus भारतमेंलॉन्च हो गया है. मालूम हो कि भारत में Moto G6 और Moto G6 Play को पहले ही लॉन्च किया चुका है. लेकिन यह हैंडसेट बाकी दो से बड़े डिस्प्ले, ज्यादा रैम और तेज प्रोसेसर से लैस है. भारत में मोटो जी6 प्लस हैंडसेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 5:22 PM
an image

मोटोरोला के मोटो जी6 सिरीज का तीसरा स्मार्टफोन Moto G6 Plus भारतमेंलॉन्च हो गया है. मालूम हो कि भारत में Moto G6 और Moto G6 Play को पहले ही लॉन्च किया चुका है. लेकिन यह हैंडसेट बाकी दो से बड़े डिस्प्ले, ज्यादा रैम और तेज प्रोसेसर से लैस है.

भारत में मोटो जी6 प्लस हैंडसेट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. डुअल-सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है. कंपनीके वादेके मुताबिक जल्द ही इसमें एंड्रॉयड P का अपडेट दिया जाएगा.

Nokia 9 : 8GB रैम और 5 रियर कैमरे के साथ आ रहा यह स्मार्टफोन…!

इस स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.93-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और Adreno 508 GPU के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है.

Moto G6 Plus के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.93 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2160 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • प्रोसेसर – 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • फ्रंट कैमरा – 8मेगापिक्सल
  • रैम – 4 जीबी
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0 Oreo
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • रियर कैमरा- 12 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता – 3200 एमएएच

बात करें कैमरे की, तो Moto G6 Plus के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे की बात करें, तो यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.

Vivo V11 Pro: 25MP सेल्फी कैमरा, वॉटर ड्रॉप नॉच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन आया भारत में

कनेक्टिविटी के लिए इसे 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C, NFC और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. Moto G6 Plus की बैटरी 3,200mAh की है. इसका डाइमेंशन 159.9×75.5×7.99 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है.

मोटो जी6 प्लस के कीमत, उपलधता और लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो इसे 22,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. फोन को अमेजन इंडिया, मोटो हब्स और मोटोरोला के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किये Redmi 6 सिरीज के तीन बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स आैर कीमत…

इंडिगो ब्लैक कलर में लॉन्च किया यह स्मार्टफोन पेटीएम मॉल ग्राहकों को ऐप की मदद से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही, यह हैंडसेट खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से आकर्षक रीचार्ज प्लान और कैशबैक मिलेगा.

Exit mobile version