भुगतान सेवाओं के लिए आरबीआई के नियमों के पालन के लिए तैयार है गूगल

नयी दिल्ली : समझा जाता है कि इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल भुगतान सेवाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के स्थानीय डेटा भंडारण नियमों का पालन करने पर सहमत हो गयी है, लेकिन इस पर अमल के लिए वह दिसंबर तक का वक्त चाहती है. एक आधिकारिक सूत्र ने संवाददाताओं को बताया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 7:35 AM
an image

नयी दिल्ली : समझा जाता है कि इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल भुगतान सेवाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के स्थानीय डेटा भंडारण नियमों का पालन करने पर सहमत हो गयी है, लेकिन इस पर अमल के लिए वह दिसंबर तक का वक्त चाहती है.

एक आधिकारिक सूत्र ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अमेरिका यात्रा के दौरान गूगल ने उन्हें बताया कि वे आरबीआई के नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन डेटा भंडारण नियमों के पालन के लिए उसे दो महीने और चाहिए.”

प्रसाद अगस्त के अंत में कैलिफोर्निया स्थित गूगल के मुख्यालय गए थे. आरबीआई ने भुगतान सेवाएं संचालित करने वाली सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अक्तूबर के मध्य तक भारत में डेटा भंडारण के उपाय करें.

Exit mobile version