Jio Phone पर भी मजे से चलायें WhatsApp, यहां जानें तरीका

जियोफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है. जियोफोन पर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इंतजार खत्म हो गया है. पहले जियोफोन पर व्हाट्सऐप 15 अगस्त को रोल आउट किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते ऐसा हो नहीं पाया. अब व्हाट्सऐप ने आधिकारिक रूप से कहा है कि जियोफोन और जियोफोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 5:33 PM

जियोफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है. जियोफोन पर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इंतजार खत्म हो गया है.

पहले जियोफोन पर व्हाट्सऐप 15 अगस्त को रोल आउट किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते ऐसा हो नहीं पाया.

अब व्हाट्सऐप ने आधिकारिक रूप से कहा है कि जियोफोन और जियोफोन 2 के सभी यूजर्स को 20 सितंबर तक ऐप मिल जायेगा. यूजर्स जियो स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

मालूम हो कि 5 जुलाई को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 41वीं सालाना मीटिंग में जियोफोन में व्हाट्सऐप और यूट्यूब ऐप की झलक देखने को मिली थी,जिसकेबारे में कंपनी का वादा था कि 72वें स्वतंत्रता दिवस पर व्हाट्सऐप को जियो फोन के लिए रोल आउट किया जाएगा.

बहरहाल, कई दिनों के इंतजार के बाद JioPhone के लिए व्हाट्सऐप को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. शुरुआत में इसे KaiOS बेस्ड JioPhone के लिए 15 अगस्त तक जारी किया जाना था, हालांकि अब इसे जियोस्टोर के जरिये जारी किया गया है. सोमवार की देर शाम व्हाट्सऐप की ओर से ऐप रिलीज किये जाने की पुष्टि की गयी.

यूजर्स JioStore के जरिये अपने-अपने JioPhone और JioPhone 2 पर व्हाट्सऐप के खासतौर पर डिजाइन किये गये वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप ऑपरेट करने के लिए आपके जियोफोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का होना जरूरी है.

इसके साथ ही, व्हाट्सऐप के लिए आपको अपने फोन नंबर को वेरिफाई करना भी जरूरी है. जिन यूजर्स को व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के लिए जरूरी अपडेट नहीं मिला है, उन्हें हमारा सुझाव है कि वे कुछ समय तक इंतजार कर लें. अपडेट जल्द मिल जायेगा.

iPhone और एंड्रॉयड के अपने वर्जन की तरह ही जियोफोन के लिए डिजाइन किये गये व्हाट्सऐप में भी एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन दिये जाने का दावा किया जा रहा है. इस ऐप के जरिये यूजर्स वॉयस मैसेजेस को रिकॉर्ड और सेंड भी कर पायेंगे. यूजर्स ग्रुप चैट में भी हिस्सा ले सकेंगे.

हालांकि इसमें डायरेक्ट वीडियो और वॉयस कॉल करने का फीचर नहीं मिलेगा. साथ ही व्हाट्सऐप में बीटा फॉर्म में एंड्रॉयड और iPhone के लिए हाल ही आये पेमेंट फीचर का भी मजा ग्राहक नहीं ले पायेंगे.

गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सऐप के लगभग 200 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर हैं. जियोफोन पर व्हाट्सऐप आने के बाद यह संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, हम जियो फोन पर व्हाट्सएेप की सुविधा शुरू कर रहे हैं. जियो इसके लिए फेसबुक और व्हाट्सएेप का शुक्रिया कहना चाहता है.

बयान में कहा गया है कि जियो फोन और जियो फोन 2 के चुनिंदा उपभोक्ता 10 सितंबर से एेप स्टोर से व्हाट्सएेप डाउनलोड कर सकेंगे. बीस सितंबर तक चरणबद्ध रूप से सभी मोबाइल फोन के लिए यह अपडेट उपलब्ध होगा. जियो फोन के उपभोक्ता व्हाट्सएेप के जरिये वॉयस संदेश रिकॉर्ड कर सकेंगे और अन्य लोगों को भेज सकेंगे.

रिलायंस जियो इंफोकॉम और व्हाट्सएेप ने एक साझा बयान में कहा है, पहली बार भारत के सभी जियो फोन पर व्हाट्सएेप उपलब्ध होगा. व्हाट्सएेप ने जियो फोन के लिए अपने मैसेजिंग एेप का नया वर्जन विकसित किया है. जियो फोन काईओएस पर काम करता है. इस तरह से बिना टच स्क्रीन वाले मोबाइल पर मैसेजिंग एेप की शुरुआत पहली बार हुई है.

गूगल ने पिछले साल दिसंबर में जियो फोन के लिए गूगल असिस्टैंट को रोल आउट किया था. जियो फीचर फोन के लिए स्पेशल गूगल मैप वर्जन और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब को भी जारी किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version