15.2 लाख रुपये की दुकाती लांच, जानें क्या है खास
नयी दिल्ली : इटली की सुपर बाइक कंपनी दुकाती ने मंगलवार को भारत में 959 पैनिगेल कोर्स बाइक पेश की. शोरूम पर इसकी कीमत 15.2 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह मॉडल इस वाहन का विशेष संस्करण है. यह दुकाती कोर्स मोटोजीपी कलर्स से प्रेरित है. दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक […]
नयी दिल्ली : इटली की सुपर बाइक कंपनी दुकाती ने मंगलवार को भारत में 959 पैनिगेल कोर्स बाइक पेश की. शोरूम पर इसकी कीमत 15.2 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह मॉडल इस वाहन का विशेष संस्करण है. यह दुकाती कोर्स मोटोजीपी कलर्स से प्रेरित है. दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सेर्गी कैनोवास ने कहा कि 959 पैनिगेल में आधुनिक इलेक्ट्रानिक पैकेज है, जो भरोसा पैदा करता है.
A technological marvel in every sense. Watch the design and development of the unstoppable Panigale V4. #Ducati #India #V4 #Performance #Tech #TuesdayMotivation #TransformationTuesday pic.twitter.com/TpOvk21b9F
— Ducati India (@Ducati_India) September 25, 2018
कंपनी ने अपने बयान में बाइक की खूबियां बताते हुए कहा, 959 Panigale Corse एक स्पेशल एडिशन हैं जो Ducati Corse MotoGP कलर्स से इंसपायर होकर तैयार किया गया है. इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज है जो बाइक राइडिंग के अनुभव को बेहतर बनाता है.