टीवीएस मोटर्स ने अपाचे आरटीआर 160 4वी श्रीलंकाई बाजार में उतारा

चेन्नई : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने देश से बाहर अपने विस्तार कार्यक्रम के तहत 160 सीसी की अपनी मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर160 4वी को श्रीलंका के बाजार में उतारा है. टीवीएस ने श्रीलंका के बाजार में पहले से उपलब्ध मॉडलों के अलावा आरटीआर160 4वी की बिक्री शुरू की है. कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 6:22 PM

चेन्नई : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने देश से बाहर अपने विस्तार कार्यक्रम के तहत 160 सीसी की अपनी मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर160 4वी को श्रीलंका के बाजार में उतारा है.

टीवीएस ने श्रीलंका के बाजार में पहले से उपलब्ध मॉडलों के अलावा आरटीआर160 4वी की बिक्री शुरू की है. कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर दिलीप ने बयान में कहा, “दस साल से भी अधिक समय की मौजूदगी के दौरान टीवीएस अपाचे को आरटीआर श्रृंखला को ग्राहकों का बहुत अधिक स्नेह हासिल हुआ है. नई टीवीएस अपाचे आरटीआर160 4वी इस श्रृंखला को आगे बढ़ाती है.”

Next Article

Exit mobile version