285 रुपये में बिक रहा है फेसबुक लॉगइन व पासवर्ड, जानें क्या है मामला
-मनीगुरु की रिसर्च रिपोर्ट में दावानेशनल कंटेंट सेलदेश में इंटरनेट फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. निजी जानकारियां चुरायी जाने लगी है और इसकी खरीद-ब्रिकी शुरू हो गयी है. मनीगुरु की एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डार्क वेब पर फेसबुक यूजर्स का डेटा महज 285 रुपये में बिक रहा […]
-मनीगुरु की रिसर्च रिपोर्ट में दावा
नेशनल कंटेंट सेल
देश में इंटरनेट फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. निजी जानकारियां चुरायी जाने लगी है और इसकी खरीद-ब्रिकी शुरू हो गयी है. मनीगुरु की एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डार्क वेब पर फेसबुक यूजर्स का डेटा महज 285 रुपये में बिक रहा है. डार्क वेब में फेसबुक की औसत कीमत 285, रेडिट- 152, इंस्टाग्राम-457, ट्विटर-238 और पिंटरेस्ट-619 रुपये है. वहीं, जीमेल-238, एओएल-200 और हॉटमेल-219 रुपये है. 71 हजार रुपये में किसी व्यक्ति विशेष का पूरा ऑनलाइन कुंडली उपलब्ध है. ऑनलाइन शॉपिंग अमेजन प्राइम का लॉगइन और पासवर्ड Rs 933, इबे का 923 रुपये में बेचा जाता है.
डार्क वेब का इस्तेमाल, ले रहे बिटक्वाइन में पेमेंट
सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक यदि यह डेटा अपराधियों के हाथ लग जाये, तो वे इसका इस्तेमाल फेसबुक यूजर्स को ब्लैकमेल करने में करेंगे. यूजर्स के पासवर्ड की सूची डार्क वेब के ड्रीम मार्केट जैसी जगहों पर उपलब्ध है. ड्रीम मार्केट अपने वेंडर्स को वेरिफाइ करने के लिए अमजेन और इबे की तरह रेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है. हैकर्स इसकी खरीद के लिए बिटक्वाइन में पेमेंट ले रहे हैं. दरअसल, डार्क वेब इंटरनेट का वह भाग है, जो सर्च इंजन में नहीं दिख पाता है.