Ford Aspire Facelift भारत में लॉन्च, कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू
नयी दिल्ली : वाहन विनिर्माता फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को काॅम्पैक्ट सेडान कार एस्पायर का नया उन्नत संस्करण पेश किया. इसकी कीमत शो-रूम पर 5.55 लाख से 8.49 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा है कि पेट्रोल इंजन वाले इसके नये संस्करण के दाम 5.55 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये के बीच […]
नयी दिल्ली : वाहन विनिर्माता फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को काॅम्पैक्ट सेडान कार एस्पायर का नया उन्नत संस्करण पेश किया. इसकी कीमत शो-रूम पर 5.55 लाख से 8.49 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने कहा है कि पेट्रोल इंजन वाले इसके नये संस्करण के दाम 5.55 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये के बीच हैं. ऑटोमैटिक पेट्रोल संस्करण का मूल्य 8.49 लाख रुपये रखा गया है.
इसके डीजल संस्करण 6.45 लाख रुपये से 8.14 लाख रुपये के बीच के हैं. कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि देश में उनकी इस काॅम्पैक्ट सेडान का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि साल के अंत उन्हें इसकी बिक्री 4.5 लाख इकाइयों तक पहुंच जाने की उम्मीद है.