Loading election data...

BMW X1 का पेट्रोल एडिशन पेश, कीमत 37.5 लाख रुपये

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को अपनी एसयूवी एक्स-1 का पेट्रोल संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.5 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स1एस ड्राइव 20आई को चेन्नई में कंपनी के संयंत्र में बनाया गया है और गुरुवार से बीएमडब्ल्यू डीलरशिप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 10:35 PM

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को अपनी एसयूवी एक्स-1 का पेट्रोल संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.5 लाख रुपये है.

कंपनी ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स1एस ड्राइव 20आई को चेन्नई में कंपनी के संयंत्र में बनाया गया है और गुरुवार से बीएमडब्ल्यू डीलरशिप के माध्यम से ऑर्डर किया जा सकता है.

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल 2 लीटर चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो कि बीएस-6 मानक के अनुरूप है और 192 एचपी का पावर जेनरेट करती है.

वह केवल 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 224 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), छह एयर बैग समेत अन्य फीचर्स दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version