Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Wagon R का नया अवतार

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक वैगन आर का सीमित संस्करण पेश किया है. इसके साथ दो वैकल्पिक एक्सेसरीज किट का विकल्प दिया गया है जिसकी कीमत 15,490 और 25,490 रुपये है. वैगन आर सीमित संस्करण के साथ कई अतिरिक्त फीचर्स मसलन रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि दिये गये हैं. मारुति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 8:06 PM

नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक वैगन आर का सीमित संस्करण पेश किया है. इसके साथ दो वैकल्पिक एक्सेसरीज किट का विकल्प दिया गया है जिसकी कीमत 15,490 और 25,490 रुपये है.

वैगन आर सीमित संस्करण के साथ कई अतिरिक्त फीचर्स मसलन रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि दिये गये हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (एमएंडएस) आर एस कल्सी ने कहा, वैगन आर के ग्राहकों के लिए हम इस त्योहारी सीजन को और शानदार बनाना चाहते हैं.

वैगन आर देश की पांच सबसे अधिक बिकने वाली कारों में है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से सितंबर की अवधि में कंपनी ने इसकी 85,000 से अधिक इकाइयां बेची हैं. इस कार को 1999 में पेश किया गया था. उसके बाद से कंपनी इसकी 21.9 लाख इकाइयां बेच चुकी है.

Next Article

Exit mobile version