Tata Motors ने बाजार में लॉन्च किया SUV Hexa का नया प्रीमियम मॉडल

मुंबई : भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी एसयूवी कार हेक्सा का नया प्रीमियम संस्करण बाजार में उतारा. कंपनी ने नयी दिल्ली के एक्स शो रूम्स में इसकी कीमत 15.27 लाख रुपये तय की है. कंपनी ने कहा है कि हेक्सा एक्सएम प्लस को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 4:38 PM

मुंबई : भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी एसयूवी कार हेक्सा का नया प्रीमियम संस्करण बाजार में उतारा. कंपनी ने नयी दिल्ली के एक्स शो रूम्स में इसकी कीमत 15.27 लाख रुपये तय की है. कंपनी ने कहा है कि हेक्सा एक्सएम प्लस को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें : फोर्ब्स की सूची में इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स समेत 12 भारतीय कंपनियां शामिल

टाटा मोटर की यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) एसएन बर्मन ने कहा कि हेक्सा एक्सएम प्लस को बाजार में उतारने के साथ ही हम इस उत्पाद के दायरे को और विस्तार दे रहे हैं.

कंपनी के वाहनों की घरेलू बिक्री में सितंबर में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. कंपनी ने इस दौरान 64,520 वाहन बेचे. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 53,964 इकाइयों की बिक्री की थी.

टाटा मोटर ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 18,429 इकाइयां रहीं. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,286 वाहनों की बिक्री की थी.

Next Article

Exit mobile version