सोशल नेटवर्क Google Plus जल्द ही बंद करेगी गूगल, फेसबुक को टक्कर देने के लिए किया था लॉन्च

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने की सोमवार को घोषणा की. गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था, जिसकी वजह से 50,000 लोगों के अकाउंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 8:16 AM
an image

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने की सोमवार को घोषणा की. गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था, जिसकी वजह से 50,000 लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगायी गयी थी.

इसे भी पढ़ें : गूगल प्लस के प्रमुख कंपनी को अलविदा कहेंगे

अमेरिका की दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए ‘गूगल+ ‘ का सूर्यास्त हो गया. यह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को चुनौती देने में विफल रही थी. गूगल के एक प्रवक्ता ने ‘गूगल+’ को बंद करने की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि गूगल+ को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी, जिसे ग्राहकों की आशा के अनुरूप तैयार किया गया था, लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था. यही इसके बंद होने की वजह है.

बता दें कि फेसबुक को टक्कर देने के लिए गूगल की ओर से आज से करीब सात साल पहले 28 जून, 2011 को गूगल+ की शुरुआत की गयी थी. इसके शुरुआती दौर में उपभोक्ताओं को केवल आमंत्रण पर ही सदस्यता दी गयी थी.

Exit mobile version