Facebook कर रहा है Messanger App को सरल बनाने पर काम
सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ने घोषणा की है कि कंपनी अपने मैसेंजर स्मार्टफोन ऐप को आसान बनाने के लिए काम करेगी. अब यह सोशल नेटवर्किंग साइट अपने वर्जन को दोबारा डिजाइन कर रही है. अब इसमें नौ टैब की जगह तीन टैब होंगे. फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर ऐप के लांच होने के सात साल […]
सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ने घोषणा की है कि कंपनी अपने मैसेंजर स्मार्टफोन ऐप को आसान बनाने के लिए काम करेगी. अब यह सोशल नेटवर्किंग साइट अपने वर्जन को दोबारा डिजाइन कर रही है. अब इसमें नौ टैब की जगह तीन टैब होंगे.
फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर ऐप के लांच होने के सात साल बाद फेसबुक फिर से अपने मूल डिजाइन की ओर जा रहा है.
मैसेंजर के प्रमुख स्टान चुडनोवस्की ने मंगलवार को बताया, ‘हम एक फीचर के बाद दूसरा फीचर बनाते हैं. ये सभी जमा होते जा रहे हैं.’
उन्होंने बताया कि यह अब सिर्फ एक सामान्य मैसेंजर ऐप नहीं है, लोग इससे वीडियो कॉल, पैसे भेजने का काम सहित अन्य चीजें कर सकते हैं.