21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोजिला 1,500 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन लाएगी

नयी दिल्ली: फायरबाक्स वेब ब्राउजर विकसित करने वाली मोजिला ने अगले कुछ माह के दौरान भारत में 25 डालर (1500 रुपये) की कीमत में स्मार्टफोन पेश करने के लिए हैंडसेट निर्माता इंटेक्स एवं स्पाइस के गठबंधन किया है. मोजिला ने फरवरी माह के दौरान बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में 25 डालर की कीमत […]

नयी दिल्ली: फायरबाक्स वेब ब्राउजर विकसित करने वाली मोजिला ने अगले कुछ माह के दौरान भारत में 25 डालर (1500 रुपये) की कीमत में स्मार्टफोन पेश करने के लिए हैंडसेट निर्माता इंटेक्स एवं स्पाइस के गठबंधन किया है.

मोजिला ने फरवरी माह के दौरान बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में 25 डालर की कीमत वाले स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप पेश किया था. कंपनी ने अपने कारोबार के लिए भारत और चीन जैसे विकासशील देशों को लक्षित किया है. फायरबाक्स ओएस (आपरेटिंग सिस्टम) पर चलने वाला यह फोन गूगल के एंड्राएड और माइक्रोसाफ्ट के विंडो प्लेटफार्म से प्रतिस्पर्धा करेगा.

मोजिला के मुख्य परिचालन अधिकारी ली गोंग ने एक बयान में कहा, ‘‘ मोजिला वेब की ताकत लोगों के हाथ देने के लिए समर्पित है और फायरफाक्स ओएस, उपभोक्ताओं, डेवलपरों, मोबाइल कंपनियों व विनिर्माताओं को मिल्कियत वाले प्लेटफार्म से आजादी दिलाएगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें