Royal Enfield Classic 350 नये लुक और फीचर के साथ लॉन्च, यह आपका दिल जीत लेगा

रॉयल एनफील्ड ने अपने क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे का एबीएस (ABS) वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे ABS की ऑन रोड कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक्स में एंटी-लॉक ब्रेक्स (ABS) देना शुरू किया है. मालूम हो कि जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 9:48 PM

रॉयल एनफील्ड ने अपने क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे का एबीएस (ABS) वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे ABS की ऑन रोड कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक्स में एंटी-लॉक ब्रेक्स (ABS) देना शुरू किया है.

मालूम हो कि जो ABS यूनिट गनमेटल ग्रे मॉडल में दिया गया है, वो डुअल-चैनल यूनिट है. इस यूनिट को सिग्नल्स एडिशन में भी दिया गया था. कंपनी की ओर से दी गयी जानकारीकेमुताबिक, सरकार की ओर से दी गयी डेडलाइन 1 अप्रैल 2019 से पहले अपनी सारी बाइक्स को इस सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट कर देगी.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मॉडल के फ्रंट और रियर में 280mm और 240mm डिस्क ब्रेक्स दिये गये हैं. इस मॉडल मेंएबीएस फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है और इससे यह बाइक लगभग 10,000 रुपये महंगी हो गयी है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि एबीएस के अलावा, इस बाइक में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है. क्लासिक 350 एबीएस में पहले की ही तरह 346cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 19.8bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

जानें, ABS होता क्या है
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) टू-व्हीलर का एक अहम सेफ्टी फीचर है. इसे एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं. इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकनेवाली दूरी को कम करना होता है. इससे गाड़ी की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है. गाड़ी मेंएबीएस होने से अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित नहीं होती और एक्सीडेंट का चांस कम या बहुत हद तक खत्म हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version