नयी दिल्ली : इस दीवाली मोबाईल कंपनी वीवो भी ग्राहकों को छूट दे रहा है. वीवो दीवाली कार्निवल सेल के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ग्रैंड दीवाली सेल लेकर आपने चाहने वालों के पास पहुंचा है, जो 2 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 5 नवंबर तक चलेगी. इस सेल में कंपनी के कई स्मार्टफोन्स पर भारी छूट से लेकर फ्री गिफ्ट्स तक दिये जा रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं Vivo के स्मार्टफोन्स और प्रॉडक्ट्स के ऑफर पर…
वीवो वी9 प्रो
वीवो वी9 प्रो की कीमत की बात करें तो यह बाजार में 17,990 रुपये में मिल रहा है लेकिन ग्रैंड दीवाली सेल में कंपनी इसे 15,990 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इस पर 5 पर्सेंट का कैशबैक और ईएमआई की भी सुविधा कंपनी दे रही है. यही नहीं रिलायंस जियो के ग्राहकों को 4,050 रुपये तक का और फायदा मिल रहा है.
वीवो वी11 प्रो
28,990 रुपये की कीमत वाला वीवो वी11 प्रो सेल में 25,990 रुपये में कंपनी दे रही है. फ्री गिफ्ट के तौर पर इसके साथ एक ब्लूटूथ दिया जा रहा है. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इस हैंडसेट को खरीदने पर 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ ईएमआई की भी सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है. इसके अलावा वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, वोडाफोन द्वारा 280जीबी का डेटा, रिलायंस जियो द्वारा 4,050 रुपये का लाभ भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.
वीवो वी11
वीवो वी11 की बात करें तो वीवो की ग्रैंड दीवाली सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 24,990 रुपये के बजाय 20,990 रुपये में ग्राहकों को दिया जा रहा है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इस पर 5 पर्सेंट का कैशबैक और साथ में ईएमआई की भी सुविधा कंपनी दे रही है. वीवो इस हैंडसेट पर भी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसा लाभ ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है. फ्री गिफ्ट के तौर पर इसके साथ ग्रहकों को एक ब्लूटूथ भी दिया जा रहा है.
वीवो वी9
वीवो वी9 का 4जीबी/64जीबी वेरियंट सेल के दौरान 15,990 में ग्राहकों को दिया जा रहा है. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को इस फोन की खरीद पर 5 पर्सेंट का कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा भी कंपनी दे रही है. यही नहीं रिलायंस जियो के ग्राहकों को 4,050 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा.
वीवो वी9 यूथ
वीवो वी9 यूथ पर भी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के वही ऑफर्स मिल रहे हैं, जो वीवो के अन्य स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को दिये जा रहे हैं. सेल में इसकी कीमत की बात करें तो यह ग्राहकों को 13,990 रुपये में दिया जा रहा है.
वीवो वाई83
वीवो वाई83 की ओरिजनल कीमत 15,990 रुपये है, लेकिन वीवो की ग्रैंड दिवाली सेल में यह मात्र 13,990 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
वाई66
वाई66 की कीमत 15,990 रुपये है जिसपर पर 8 हजार रुपये की छूट इस सेल में दी जा रही है. इसका मतलब यह है कि सेल में यह मात्र 7,990 रुपये में आपका हो जाएगा. हालांकि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड ऑर्डर पर ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. इसके फीचर की बात करें तो इसमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16MP का मूनलाइट सेल्फी कैमरा है.