बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने 100 सीसी डिस्कवर को कहा कंपनी के लिए #Metoo

मुंबई : बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने 100 सीसी की डिस्कवर बाजार में उतारने को अपने करियर की ‘सबसे बड़ी चूक’ करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मोटरसाइकिल की विफलता के कारण कंपनी देश में दूसरे स्थान पर लुढ़क गयी. बजाज ने कहा कि डिस्कवर जब 125 सीसी के संस्करण में पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 4:13 PM

मुंबई : बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने 100 सीसी की डिस्कवर बाजार में उतारने को अपने करियर की ‘सबसे बड़ी चूक’ करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मोटरसाइकिल की विफलता के कारण कंपनी देश में दूसरे स्थान पर लुढ़क गयी. बजाज ने कहा कि डिस्कवर जब 125 सीसी के संस्करण में पेश की थी, तो यह एक अलग तरह की मोटरसाइकिल थी. तब डिस्कवर माइलेज और ताकत दोनों का मिश्रण थी. यही कारण है कि उसकी बिक्री जोरदार थी.

इसे भी पढ़ें : बजाज की यह माइलेज बाइक हुई इतनी सस्ती, जानें फीचर्स और नयी कीमत

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक तरह का लालच पैदा हो गया था. हमारे विपणन के लोगों ने कहा कि अगर 125 सीसी की डिस्कवर इतनी बिक रही है, तो 100 सीसी की कितनी बिकेगी. हमने इस विचार पर काम किया और फिर हम 100 सीसी की डिस्कवर लेकर आये. हमने अपना स्थान खो दिया और पांच साल बाद हमारा प्रदर्शन भी खराब हो गया.

बजाज ने कहा कि हमने अलग विचार एवं यूएसपी के साथ नये तरह के उत्पाद के साथ शुरुआत की थी, लेकिन यह ‘मीटू’ उत्पाद में बदल गया. जीवन और विपणन दोनों के लिए ‘मीटू’ अच्छा नहीं होता. हालांकि, वह रेसिंग मोटरसाइकिल बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी केटीएम की संभावनाओं के लेकर आशावान नजर आये. कंपनी ने 2007 में केटीएम में निवेश किया था.

उन्होंने कहा कि बजाज ऑटो अगले साल ई-वाहन बाजार में उतरने की योजना बना रही है. हालांकि, उन्होंने सस्ते ई-वाहन बाजार में उतारे जाने को लेकर उद्योग पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे इस तरह के वाहनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. बजाज ने कहा कि हम दोपहिया या तिपहिया टेस्ला लाकर सुर्खियों में आ सकते थे. हम प्रयास करेंगे एवं 2019 में ऐसा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version